fbpx
National nutrition mission

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर PM करेंगे, राष्ट्रीय पोषण मिशन (एनएनएम) की शुरुआत

राष्ट्रीय पोषण मिशन :

PM  नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आठ मार्च को राजस्थान के झुंझुनू में राष्ट्रीय पोषण मिशन (एनएनएम) की शुरुआत करेंगे। कैबिनेट ने पिछले वर्ष दिसंबर में एनएनएम के लिए 2020 तक 9046.17 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी थी और सरकार का उद्देश्य इस मिशन का लाभ दस करोड़ लोगों तक पहुंचाना है।

ये भी पढ़ें : PM मोदी का जहाज पाक होकर गुजरा, थमाया 2.86 लाख का बिल

इस मिशन का लक्ष्य कुपोषण और कम वजन के बच्चों की जन्मदर को प्रति वर्ष दो फीसदी तक कम करना है। इसका उद्देश्य बच्चों, महिलाओं और युवतियों में एनीमिया की कमी को 2020 तक प्रति वर्ष तीन फीसदी कम करना है। साथ ही वर्तमान में स्टंटिंग को 38.4 फीसदी से 2022 तक 25 फीसदी तक लाना है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर PM करेंगे, राष्ट्रीय पोषण मिशन (एनएनएम) की शुरुआत 1

केंद्र का कुल योगदान 2849.54 करोड़ रुपये होगा और राज्य सरकारें करीब 1700 करोड़ रुपये का योगदान करेंगी। प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का पूरे भारत में विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे। देश में वर्तमान में 161 जिलों से बढ़ाकर इसे 640 जिलों तक ले जाया जाएगा।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!