fbpx
''अपने ही कर्मो का "ख़ून" भुगतता एक देश'' पाकिस्तान 2

”अपने ही कर्मो का “ख़ून” भुगतता एक देश” पाकिस्तान

”अपने ही कर्मो का “ख़ून” भुगतता एक देश” कहावत है की अपने कर्मो का फल सब भुगतते है लेकिन जब यही फल खून के रूप मे मिलता है नाम आता है पाकिस्तान का …………

तालिबान अल कायदा जैश ऐ मुहम्मद जैसे आतंकी संगठनो को पाल -पोष कर उनका इस्तेमाल भारत के विरुद्ध करने का कोई मौका न छोड़ने वाले पाकिस्तान पर उसका ही वार अब उल्टा पड़ता दिखाई दे रहा है उसके द्वारा पाले गए साँप अब खतरनाक ऐनाकोंडा बन उसी के नागरिकों को निगल रहे है।

pakistan-terorist-attack

इसका सबसे ताजा ख़तरनाक रूप सामने आया इस बुधवार को जब फिदायीन आतंकियो ने पाकिस्तान के बाचा ख़ान विश्वविद्यालय मे हमला कर करीब 25 छात्रो को मोंत के घाट उतार दिया ।हमले के वक़्त सभी छात्र ऐवम शिक्षक सांस्कृतिक समोरोह मे मशगूल थे ।अपने सुनहरे करियर के मुहाने पर खड़े इन छात्रो की हत्या की ख़बर से पूरे पाकिस्तान मे कोहराम मच गया ।

शिक्षण संस्थानो मे इस तरह का यह दूसरा सबसे बड़ा हमला है जो पाकिस्तान मे चरमराते सुरक्षा तंत्र की पोल खोलता हुआ तालिबान आतंकियों के आधुनिक शिक्षा के प्रति विरोध को प्रकट करता है। इस आतंकी हमले ने एक बार फिर पाकिस्तान को दिखाया की आग से खेलने की आदत अच्छी नहीं होती ।

12507610_997082560358859_9090754560754619579_n

पेशावर स्कूल हमले मे मारे गये सैकड़ो बच्चों के गम को लोग अभी तक भुला भी नहीं पाये थे की आवाम पर एक ऑर गम का पहाड़ टूट पड़ा ।विश्व के सभी नेताओ ने इस घटना की निंदा करते हुऐ आतंकियो के खिलाफ कड़ी जवाबी कारवाई करने के साथ साथ पाकिस्तान को चेताया की वो अपने यहा बेरोक-टोक चल रहे आतंकी प्रशिक्षण शिविरों को बंद करे ऑर भारत के साथ मिलकर विश्व शांति मे अपना योगदान दे।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!