स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल हैम्बर्ग ओपन खिताब जीत लिया है। नडाल ने रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में इटली के फेबियो फोगनीनी को 7-5, 7-5 से हराया। यह नडाल के करियर का कुल 67वां और इस सीजन का तीसरा खिताब है। अब तक 14 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके नडाल ने क्ले कोर्ट पर अपना 47वां खिताब जीता। इस जीत के साथ नडाल ने फोगनीनी से पुराना हिसाब भी चुकता किया। फोगनीनी ने उन्हें रियो डी जेनेरियो में सेमीफाइनल और बार्सिलोना ओपन के अंतिम-16 दौर में हराया था।
विश्व के 10वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी नडाल ने इस जीत के साथ 2015 में अपना जीत-हार का रिकार्ड बेहतर किया। अब उनके नाम 26 जीत और छह हार है। यह सीजन नडाल के लिए काफी खराब रहा है। वह विश्व वरीयता क्रम में 10वें क्रम पर खिसक गए।
यही कारण है कि नडाल ने अपना खेल पटरी पर लाने के लिए मिड सीजन क्ले कोर्ट आयजन में खेलने का फैसला किया था। अब नडाल की नजर अमेरिकन ओपन पर है। साल का चौथा ग्रैंड स्लैम अमेरिकन ओपन 31 अगस्त से 13 सितम्बर के बीच खेला जाएगा।