fbpx
सिरदर्द दूर करने हेतु देसी उपाय 2

सिरदर्द दूर करने हेतु देसी उपाय

सिरदर्द दूर करने हेतु देसी उपाय :-

११ सफेद मिर्च व १० ग्राम मिश्री को पीसकर प्रात: लगभग ४ बजे २५ ग्राम दूध की मलाई में मिला के चाट लें और एकाध घंटा और सो जायें | इस प्रयोग को केवल ७ दिन करने से आधासीसी के दर्द व दिन निकलने पर शुरू होनेवाले सिरदर्द में अथवा कैसा भी सिरदर्द हो, आराम मिलता है |

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

वजन को लेकर न हो परेशान, अपनाएं ये टिप्स ! अपने त्वचा और होंठ की करें ऐसी देखभाल ज्यादातर लोगों को नहीं पता अपने बालों के रख-रखाव से जुड़े ये टिप्स! जब बच्चे दूध पीने में करें आनाकानी, अपनाएं ये तरीके! लहसुन खाओ, रोग भगाओ क्या आपकी रात भी करवटें बदलते हुए कटती हैं तो न हो परेशान, अपनाएं ये नुस्खें ! नाशपाती खाने के क्या होते हैं फायदे!