साल 1993 के मुंबई सिलसिलेवार विस्फोट मामले का आरोपी गैंगेस्टर अबू सलेम जेल में जन्नत जैसे मजे ले रहा है. नवी मुंबई के तलोजा जेल में बंद यह अपराधी वहां ऐश कर रहा है. वह केएफसी के चिकन खाता है और जम कर करता है पार्टी. यह खुलासा जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट से हुआ है.
जेल अधीक्षक हीरालाल जाधव ने बताया है कि ‘अधिकारियों को डेढ़ महीने पहले सौंपी गई मेरे पांच पन्नों की रिपोर्ट में मैंने इस बात का जिक्र किया कि गैंगेस्टर जेल में किस तरह से मजे कर रहा है, जेल अधिकारियों के प्रति उसका व्यवहार कैसा है, अन्य कैदियों के लिए उसकी पार्टियां कैसी होती है और किस तरह से वह अनावश्यक अस्पताल आया जाया करता है.’
दरअसल, सलेम ने 14 अगस्त को यहां विशेष टाडा अदालत में सौंपे गए अपने हलफनामे में आरोप लगाया था कि जाधव ने उसे प्रताड़िता किया है. यह अदालत विस्फोट के मामले की सुनवाई कर रही है. जाधव ने दावा किया है कि सलेम ने ये आरोप बैर भाव के चलते लगाए. क्योंकि, अधीक्षक ने जेल के अंदर उसकी अवैध गतिविधियों को बंद कर दिया था.