मेक अप से पहले और मेक अप के बाद लड़कियों की शक्ल थोड़ी-बहुत बदल जाती है, यह बात तो ज्यादातर लोग मानते होंगे! लेकिन क्या शक्ल इतनी बदल जाती है कि कोई अपनी पत्नी को पहचानने से ही इनकार कर दे।
अल्जीरिया में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है। एक आदमी ने अपनी नई-नवेली दुल्हन को शादी के अगले दिन ही नहीं पहचाना। शादी की अगली रात जब यह शादी-शुदा कपल सोकर उठा तो पति अपने बगल में लेटी महिला को देखकर चौंक गया।
पहले तो पति ने सोचा कि वह कोई चोर है और उससे पूछा कि वह क्या करने आई है। पत्नी के काफी जिद करने पर वह मानने को तैयार हुआ कि यह वही लड़की है, जिससे उसने एक दिन पहले शादी की थी। यह जानकर कि वह मेक अप में ही सुंदर लगती है, पति को पत्नी से काफी गुस्सा आया और अब वह अपनी पत्नी पर मनोवैज्ञानिक तौर पर प्रताड़ित करने के मामले में 20 हजार डॉलर (करीब 12 लाख 75 हजार रुपए) का केस करने जा रहा है।लोकल मीडिया के मुताबिक पति का कहना है, ‘वह शादी से पहले बहुत सुंदर और आकर्षक दिखाई दे रही थी, लेकिन सुबह जब वह उठी और उसने अपना मेक अप धोया, मैं उसे देखकर डर गया।’