कुलभूषण जाधव से आज उनकी मां और पत्नी की पहली बार मुलाकात :
पाकिस्तान की जेल में कैद भारत के पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव से आज उनकी मां और पत्नी पहली बार मुलाकात करेंगे। पाकिस्तान सरकार ने राजधानी इस्लामाबाद में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं।
दोपहर एक बजे होगी मुलाकात:
इस्लामाबाद में भारतीय काउंसलर जेपी सिंह पहले कुलभूषण की मां और पत्नी से मुलाकात करेंगे। उसके बाद कुलभूषण जाधव से उनकी मां और पत्नी मुलाकात करेंगे, जिनके साथ में भारतीय काउंसलर भी रहेंगे। पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान विदेश मंत्रालय में दोपहर एक बजे मुलाकात होगी।
ये भी पढ़ें :चारा घोटाला: 3 बजे के फैसले पर देखिये, लालू जाएंगे जेल या आज होगी उनकी बेल
कुलभूषण की मां और उनकी पत्नी को कड़ी सुरक्षा की मांग :
इस यात्रा से पहले भारत ने पाकिस्तान के सामने तीन शर्ते रखी थी, जिसे पाकिस्तान ने स्वीकार किया था और उसके बाद ही भारत ने इस यात्रा को हरी झंडी दी। बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से पहले ही पाकिस्तान सरकार को कुलभूषण की मां और उनकी पत्नी को कड़ी सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की थी।
भारत पहले ही पाकिस्तान से सोवेरन गारंटी हासिल कर चुका है जिसके तहत भारत ने मुख्य तौर पर यह शर्त रखी थी की जब कुलभूषण का परिवार पाकिस्तान में होगा तो ना तो मां और ना ही पत्नी से किसी तरह की पूछताछ की कोशिश की जाएगी।
ये भी पढ़ें :भारतीय प्रथम महिला जासूस ने किये 75,000 केस सॉल्व, 57 अवॉर्ड से हो चुकी हैं सम्मानित !
आपको बता दें कि, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जाधव की मां और पत्नी को भी इसकी जानकारी दे दी थी। गौरतलब है कि कथित तौर पर जासूसी के आरोप में पाक की एक अदालत ने भारतीय नौसेना के पूर्व कमांडर जाधव को फांसी की सजा सुनाई गई है।