सोनी एंटरटेनमेंट पर कपिल शर्मा के नये शो की हुई एंट्री:
कपिल के नए शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’, जिसका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब आपका इंतजार खत्म हुआ क्यूंकि सोनी एंटरटेनमेंट पर अपने नए शो ” फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा” के साथ दस्तक दे दी है।
इस बार कपिल शर्मा जहां पिछली बार की तरह जोरदार ‘पंच’ लेकर आए हैं तो उसके साथ ही इस शो में हिस्सा लेने वालों और ऑडियंस के लिए ढेर सारे गिफ्ट भी लेकर आए हैं।
नेहा पेंडसे कपिल शर्मा के साथ शो करेंगी होस्ट:
‘मे आई कम इन मैडम’ की मैडम नेहा पेंडसे कपिल शर्मा के साथ शो होस्ट करने आई हैं। कपिल शर्मा का पुराने वाला अंदाज बरकरार है, लेकिन खास इस बार फैमिलीज का आना है और दर्शकों का ईनाम जीतने के लिए गदर मचाना है।
यह भी पढ़ें: कपिल का नया शो शुरू होने से पहले ही खड़ी हुई नई मुसीबत, ये कॉमेडियन बिग बॉस विनर के साथ ला रहा नया शो
शो में दर्शकों को सरप्राइज इनाम जीतने के कई मौके दिए गए जैसा कि कपिल ने शो के प्रोमो में ही एलान कर दिया गया था. वैसे इस तरह के गेम शो पहले भी दर्शकों ने टीवी पर देखे हुए हैं, फर्क ये है कि उसमें कपिल अपनी शानदार कॉमेडी का तड़का डाले हुए है।
सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर आए अजय देवगन:
इस बार कीकू बंपर बनकर लौटे हैं, और उनके जोक वाकई कमाल के हैं, हालांकि सारी चीजें पहली जैसी ही हैं. और चन्दन प्रभाकर भी अपने पुराने अंदाज में ही नजर आए। तो वहीं कपिल के शो के मशहूर सिद्धू भी उसी अवतार में दिखे जिसके लिए वो जाने जाते हैं।
यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा से झगड़े के बाद सुनील ग्रोवर यहां करेंगे लाइव परफॉर्मेंस
पहले एपिसोड में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर आए अजय देवगन के लिए ज्यादा स्क्रीन टाइम नहीं रखा गया था, इससे पहले कपिल के पुराने शो में सेलेब्स के लिए इससे थोड़ा ज्यादा स्क्रीन टाइम था। हालांकि ये पहला एपिसोड ही था आगे शायद कपिल इसमें कुछ और बदलाव करें।
जानें खास क्या है इस शो में:
कपिल शर्मा के गेम में एक सेगमेंट गेंद फेंकने का है, जिसके हाथ में गेंद लगेगी उससे सवाल पूछा जाएगा, और जवाब देने वाले को गिफ्ट मिलेगा। दो लोगों ने इसमें बाजी मारी। लेकिन गेंद के लिए खूब छीना-झपटी हुई।
जनता और पार्टिसिपेट करने वाले परिवारों के लिए बंपर सवाल भी है, जिसके एवज में कार मिलेगी और लुधियाना के रहने वाले दो भाइयों ने बाजी मारी।
उन्होंने तीन सवालों के जवाब दिए और उन्हें डेटसन गो कार मिली। सवाल भी इतने आसान कि कोई भी जवाब दे दे। कुल मिलकर ये शो काफी रोमांचक है जो दर्शकों को पसंद आएगा ।