fbpx
संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में ब्लूटूथ से चीटिंग करता हुआ पकड़ा गया ये IPS अफसर 2

संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में ब्लूटूथ से चीटिंग करता हुआ पकड़ा गया ये IPS अफसर

संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में ब्लूटूथ उपकरण के साथ नकल :

आईपीएस के एक अधिकारी सफीर करीम को संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में ब्लूटूथ उपकरण के साथ नकल करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। आइएएस बनने की चाहत रखने वाला यह आइपीएस अधिकारी सफीर करीम ब्लूटूथ के जरिये नकल कर रहा था। आपको बता दें कि साल 2014 से आइपीएस सफीर करीम इन दिनों तमिलनाडु के तिरुनेवेली जिले के नागजुनेरी में सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के पद पर तैनात है।

संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में ब्लूटूथ से चीटिंग करता हुआ पकड़ा गया ये IPS अफसर 3

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सफीर आइएएस की परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ के जरिये अपनी पत्नी से बातें कर रहा था।  उनकी पत्नी हैदराबाद से सवालों का जवाब बता रही थीं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सफीर के खिलाफ आइपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यूपीएससी एग्जाम देने के लिए, कि कई कोशिशें :

सफीर करीम केरल में कोच्चि के रहने वाले हैं। एक बार आपको फिर बता दें कि वे इन दिनों तमिलनाडु कैडर के पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आईपीएस बनने से पहले सफीर करीम ने अपना बैचलर्स इंजीनियरिंग में की है।

यह भी पढ़ें :कभी रहने के लिए नहीं था घर आज गरीबों का मसीहा है ये आईएएस

तीसरी बार यूपीएससी एग्जाम देने पर उन्हें यह सफलता मिली थी। यानि करीम का यह अंतिम प्रयास था इसलिए उन्होंने इस तरह से परीक्षा में पास होने की कोशिश की।

संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में ब्लूटूथ से चीटिंग करता हुआ पकड़ा गया ये IPS अफसर 4

IPC की धारा-420 के तहत मामला दर्ज :

आरोपी सफीर करीम की पत्नी को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। आरोप है कि सफीर करीम की पत्नी हैदराबाद से ब्लू-टूथ के जरिये अपने सफीर करीम (IPS) पति को नकल करा रही थी।

जानकारी के मुताबिक केरल निवासी सफीर करीम का वर्ष-2014 में IPS (भारतीय पुलिस सेवा) के लिये चयन हुआ था। पुलिस ने आरोपी सफीर करीम(IPS) अफसर के खिलाफ IPC की धारा-420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ में जुट गयी है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

होली पर त्वचा की देखभाल के टिप्स नए साल 2024 में, जाग उठेगा सोया हुआ भाग्य, राशिनुसार करें ये उपाय! “बॉलीवुड के गहरे राज़: माफिया से रहस्यमय मोहब्बत में पड़ बर्बाद हुई टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस, कुछ नाम आपको चौंका देंगे!” सर्दियों में खाने के लिए 10 ऐसे पत्तों की औषधि, जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इन सर्दियों में ऐसे रहें फिट, खाएं ये पौष्टिक आहार ! कर्ज से चाहिए छुटकारा, शुक्रवार के दिन कर लें काम! इन तरीकों से खुद को रखें तंदरुस्त I