ब्रिटेन के वेल्स में रहने वाले अमरप्रीत सिंह खालसा का हर शनिवार बेघर लोगों के नाम रहता है। वो दोपहर में इन लोगों को मुफ्त में खाना खिलाते हैं।कार्डिफ में ये सिलसिला पिछले एक साल से जारी है। वेल्स ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, 39 वर्षीय सिख अमरप्रीत ने कहा कि उनका सिख धर्म अपने फॉलोअर्स से मांग करता है कि वो अपनी कमाई का कुछ हिस्सा ऐसे लोगों के लिए खर्च करें, जो जरूरतमंद हैं।
दादा से मिली प्रेरणा
कार्डिफ में बेकरी चेन ग्रैग्स के बाहर अमरप्रीत और उनकी पत्नी मनप्रीत कौर हर शनिवार सुबह 8 बजे से खाना लेकर पहुंच जाते हैं। पिछले साल अगस्त से वो बेघरों को मुफ्त में खाना खिला रहे हैं। हर शनिवार तकरीबन 80 लोग उनके यहां से खाना ले जाते हैं। पिछला शनिवार थोड़ा ज्यादा व्यस्त रहा, क्योंकि इस बार 106 लोगों को उन्होंने खाना खिलाया। अमर कहते हैं, ”हम अपने पास आने वाले किसी भी शख्स से कभी ये नहीं पूछते कि वो होमलेस है या नहीं। मैंने ये काम करने की प्रेरणा अपने दादा से ली है। वो अमृतसर में ऐसे ही जरूरतमंदों को खाना देते थे।”
वॉलंटियर्स करते हैं मदद
इस काम में कार्डिफ यूनिवर्सिटी के सिख सोसायटी के मेंबर्स भी अमर की मदद करते हैं। वो और उनके वॉलंटियर्स पैकेट्स में पैक कर ये खाना जरूरतमंदों को देते हैं। वो लोगों को सिर्फ वेजिटेरियन खाना ही खिलाते हैं। इस काम से लोगों की जुड़ने में मदद के लिए उन्होंने मिडलैंड लंगर सेवा सोसायटी नाम का एक फेसबुक पेज भी बना रखा है। ये सोसायटी मूल तौर पर वलसाल में हैं, जो ऐसी ही कई स्कीम यूके के दर्जनों शहर में चला रही है।
Source- dainikbhaskar.com