fbpx
देश के पांच सबसे ज्यादा सांप्रदायिक दंगों वाले राज्य 2

देश के पांच सबसे ज्यादा सांप्रदायिक दंगों वाले राज्य

दंगों और अपराध के मामले में सबसे आगे रहने वाले उत्तर प्रदेश को बिहार पछाड़ दिया है। हाल के आंकड़े देखे तो यूपी में बिहार की तुलना में सांप्रदायिक हिंसा के मामले कम हुए हैं।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक सांप्रदायिक हिंसा के मामले में बिहार का छठा स्थान है। पिछले साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले वर्ष बिहार में 61 मामले दर्ज हुए जबकि इस वर्ष जून तक 41 सांप्रदायिक हिंसा के मामले दर्ज हुए हैं।

Saharanpur Riot

आंकड़ों के लिहाज से बिहार तीन पायदान उपर उठकर नौंवे स्थान से छठे स्थान पर पहुंच गया है। वर्ष 2015 में जनवरी से जून तक के आंकड़ों के अनुसार बिहार में 14 और यूपी में 10 सांप्रदायिक मामले दर्ज हुए हैं।

उत्तर प्रदेश में वर्ष 2010 से 2014 के बीच कुल 703 सांप्रदायिक हिंसा की घटनायें हुई हैं जिसमें 176 लोगों की मौत हुई है जबकि 2007 लोग इन दंगों में घायल हुए हैं।

सांप्रदायिक हिंसा शीर्ष पर पांच राज्य

कुल दर्ज मामले

उत्तर प्रदेश  703

महाराष्ट्र  484

मध्य प्रदेश  416

कर्नाटक 356

गुजरात  305

ये आंकड़ें वर्ष 2010 से 2014 के बीच के हैं। वहीं अगर सांप्रदायिक हिंसा के चलते मौतों के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस लिस्ट में यूपी सबसे उपर है।

सबसे अधिक सांप्रदायिक मामलों हुई मौतें

उत्तर प्रदेश 176

महाराष्ट्र 70

मध्य प्रदेश 68

राजस्थान 48

गुजरात 34

Source – OneIndia

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कर्ज से चाहिए छुटकारा, शुक्रवार के दिन कर लें काम! इन तरीकों से खुद को रखें तंदरुस्त I वास्तु शास्त्र के अनुसार करें इन गलतियों को सही, घर में होगा माँ लक्ष्मी का प्रवेशI मोशन सिकनेस से हैं परेशान तो ऐसे पाएं निजातI सर्दियों में इन गलतियों की वजह से लगती है कार में आग, जानें कैसे करें बचाव! Dev Uthani Ekadashi 2023: 22 या 23 किस दिन है देवउठनी एकादशी? आज से छठ पूजा की हो गई है शुरुआत, जानिए पूजा मुहूर्त और विधि!