fbpx
भारत ने टैंक भेदी गाइडेड मिसाइल ‘नाग’ का परीक्षण किया 2

भारत ने टैंक भेदी गाइडेड मिसाइल ‘नाग’ का परीक्षण किया

भारत ने ताजा परीक्षणों के तहत देश में निर्मित टैंक भेदी गाइडेड मिसाइल ‘नाग’ का राजस्थान के जैसलमेर स्थित एक फायरिंग रेंज में परीक्षण किया, जो हेलीकॉप्टर प्लैटफॉर्म से सात किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है। हेलीकॉप्टर-प्रक्षेपित नाग (हेलिना) मिसाइल का कल चंधान फायरिंग रेंज में त्रिस्तरीय परीक्षण किया गया।

हेलिना ‘नाग’ का हेलीकॉप्टर से दागा जा सकने वाला संस्करण है और इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम (आईजीएमडीपी) के तहत विकसित किया है ।

रक्षा सूत्रों ने कहा, ‘दो परीक्षण लक्ष्य को निशाना बनाने में सफल रहे, जबकि खबरों के अनुसार एक परीक्षण लक्ष्य से चूक गया ।’ मिसाइल सात किलोमीटर तक विभिन्न दूरियों पर लक्ष्यों को निशाना बनाने पर केंद्रित है । सूत्रों ने कहा, ‘यद्यपि, परिणामों का अभी अध्ययन और विश्लेषण किया जाना है, लेकिन परीक्षण हमें निश्चित तौर पर लक्ष्य के करीब ले आया है ।’

तीसरी पीढ़ी की इस मिसाइल के इससे पहले पोखरण फायरिंग रेंज और चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र से मूल्यांकन परीक्षण किए गए थे जिन्हें सफल करार दिया गया था । आठ जुलाई 2013 को पोखरण में गर्म रेगिस्तान स्थितियों में टैंक भेदी मिसाइल के परीक्षण किए गए थे। परीक्षणों में इमेजिंग इन्फ्रारेड के उन्नत संस्करण के प्रदर्शन के मूल्यांकन के लिए 2.8 किलोमीटर और 3.2 किलोमीटर की विभिन्न दूरियों पर चल और अचल दोनों तरह के लक्ष्यों पर निशाना साधा गया था । नाग के एक बार सशस्त्र बलों में शामिल हो जाने पर हेलिना मिसाइल को अत्याधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर ध्रुव से जोड़ा जाएगा ।

1 thought on “भारत ने टैंक भेदी गाइडेड मिसाइल ‘नाग’ का परीक्षण किया”

  1. naturally like your web site however you have to check the spelling on quite a few of your posts. Several of them are rife with spelling problems and I to find it very bothersome to tell the reality then again I will certainly come again again.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!