fbpx
सुप्रीम कोर्ट से बोले दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल: मैं बहुत नर्वस हूं जज साहब 2

सुप्रीम कोर्ट से बोले दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल: मैं बहुत नर्वस हूं जज साहब

सुप्रीम कोर्ट की बेंच के सामने कोर्ट में लंबित मामलों की जानकारी के लिए

जरूरी नहीं कि केवल आम लोग ही अजीबों-गरीब बहाने बनाएं। सरकार और उच्च पदों पर पदस्थ लोग भी अपने बचाव के लिए इस तरह के बहाने बना सकते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है सुप्रीम कोर्ट की बेंच के सामने कोर्ट में लंबित मामलों की जानकारी के लिए जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ के सामने पेश हुए दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल (आरजी) से जब बेंच ने जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा कि मैं बुहत नर्वस हूं माय लॉर्ड।

ये भी पढ़ें :अयोध्या मंदिर विवाद: सुप्रीम कोर्ट में अंतिम सुनवाई पांच दिसंबर

आरजी को जस्टिस गोगोई की बेंच ने दिल्ली हाई कोर्ट में लंबित मामलों और उनकी सुनवाई में हो रही देरी का कारण जानने के लिए बुलाया था। लेकिन जब इस बारे में सवाल किया गया तो वो पन्ने पलटने लगे और जवाब नहीं दे पाए। आरजी यह भी बताने में असमर्थ रहे कि हाईकोर्ट में 10 साल से पुराने कितने मामले लंबित हैं।

इस बात से नाराज पीठ ने कहा कि हम एक हाईकोर्ट के आरजी से ये उम्मीद रखते हैं कि वो तैयारी के साथ सुप्रीम कोर्ट आएगा। आप यहां क्यों आए हैं? जज ने ये भी पूछा कि क्या आपको पता है कि यह केस किस बारे में है?

हाईकोर्ट के आरजी से ये उम्मीद की जा सकती है कि उसके पास बेसिक जानकारी हो

हालांकि, इसके बाद भी आरजी जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने जो कुछ कहा वह कोर्ट के समक्ष पेश किए गए रिकॉर्ड के उलट था। इसके बाद जस्टिस गोगोई ने उनसे पूछा क्या आपको यह भी नहीं मालूम है कि सन 1994 के पुराने मामले अब तक लंबित क्यों हैं? हम इतना तो उम्मीद कर ही सकते हैं कि आपके पास इतनी बेसिक जानकारी होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें :व्हाट्सएप पर एएमयू के प्रोफेसर ने बीवी को दिया तलाक, प्रोफ़ेसर ने नहीं माना सुप्रीम कोर्ट का फैसला!

जस्टिस गोगोई के बेंच के सामने उन्होंने अपनी गलती को स्वीकारते हुए कहा कि जज साहब मैं बहुत नर्वस हूं, मुझे थोड़ा टाइम दे दीजिए। आरजी द्वारा गलती स्वीकार करने पर बेंच उन्हें समय देने को तैयार हो गई। जस्टिस गोगोई ने कहा कि दिन की आखिरी सुनवाई उनके केस की होगी तब तक वह अपनी तैयारी कर सकते हैं और अपनी घबराहट को दूर कर सकते हैं।

कोर्ट से बाहर आकर आरजी ने राहत की सांस ली। उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ऑफिस के अधिकारियों को फोन किया और जरूरी दस्तावेज सुप्रीम कोर्ट की बेंच के सामने पेश करने को कहा।

साभार : फर्स्ट पोस्ट

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!