fbpx
CM-IN-HIMACHAL

हिमाचलः सीएम पद के लिए बीजेपी विधायकों की आज बैठक, कौन बनेगा मुख्यमंत्री?

हिमाचल में सरकार गठन को लेकर विचार-विमर्श :

18 दिसंबर को चुनावी नतीजे सामने आने के बाद अब बीजेपी हिमाचल में पांच साल बाद सत्ता में वापसी करने जा रही है। बीजेपी ने सरकार गठन की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं। इसी के तहत रविवार को हिमाचल में सरकार गठन को लेकर विचार-विमर्श करने के लिए बीजेपी के नव-निर्वाचित विधायकों की शिमला में बैठक होगी।

हिमाचलः सीएम पद के लिए बीजेपी विधायकों की आज बैठक, कौन बनेगा मुख्यमंत्री? 1

इस बैठक में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और नरेंद्र सिंह को बतौर प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। इन प्रेक्षकों की मौजूदगी में इस बैठक में मुख्यमंत्री के नामों पर चर्चा होगी और उसके बाद ही कोई फैसला सामने आएगा। हिमाचल में बीजेपी सरकार का दमदार नेता कौन? जो मुख्यमंत्री के रूप में चुना जायेगा।

ये भी पढ़ें :BJP संसदीय दल की बैठक में गुजरात-हिमाचल की जीत का जिक्र कर भावुक हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

कौन बनेगा मुख्यमंत्री और किसके नाम पर लगेगी मुहर :

हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम पर भारी अभी भी उठक पटक जारी है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि रविवार को मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग सकती है। इस रेस में जेपी नड्डा और जयराम ठाकुर का नाम आगे चल रहा है।

next cm

हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान ही पार्टी ने प्रेम कुमार धूमल को सीएम उम्मीदवार के रूप में घोषित कर दिया था। हालांकि उनके नेतृत्व में पार्टी ने बहुमत से जीत हासिल की थी, लेकिन वे जिस जगह से लड़ रहे थे, वहां से हार गए। इसके बाद से पार्टी में सीएम के नाम को लेकर काफी माथापच्ची चल रही है।

पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद :

ताजा जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को सीएम बनाया जा सकता है। वहीं डिप्टी सीएम की कमान जयराम ठाकुर को मिल सकती है। शिमला में रविवार को दोपहर 1 बजे सीएम पद पर चर्चा के लिए विधायकों की बैठक की जाएगी। इस बैठक में सीएम के नाम पर मुहर लगेगी।

ये भी पढ़ें :हिमाचल प्रदेश चुनाव 2017: नूरपुर सीट- कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें, बीजेपी के लिए जरूरी है पुराना उम्मीदवार

बैठक में पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे। हिमाचल प्रदेश के सभी बीजेपी लोकसभा और राज्यसभा सांसद भी बैठक में मौजूद रहेंगे। धूमल के सीट हार जाने से बीजेपी काफी कशमकश में है, क्योंकि हारे हुए उम्मीदवार को सीएम की कमान सौंपने से जनता के बीच अच्छा संदेश नहीं जाएगा।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!