fbpx
share-market-zindagiplus

हिमाचल प्रदेश, गुजरात विधानसभा चुनावों के नतीजों से तय होगी शेयर मार्केट की दिशा : विशेषज्ञ

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजों का असर शेयर मार्केट पर :

18 दिसंबर सोमवार  को आने वाले गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों का असर देश के शेयर मार्केट पर पड़ेगा। बाजार पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों का मानना है कि शेयर बाजारों में इस हफ्ते कारोबार की दिशा गुजरात और हिमाचल चुनावों के नतीजों से तय होगी।

हिमाचल प्रदेश, गुजरात विधानसभा चुनावों के नतीजों से तय होगी शेयर मार्केट की दिशा : विशेषज्ञ 1

भाजपा की सरकार बनती दिख रही :

सोमवार को गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजे आने हैं। एग्जिट पोल में दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनती दिख रही है। गत सप्ताह बाजार की तेजी में यह भी एक महत्वपूर्ण कारक रहा।

ये भी पढ़ें :गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: क्या गुजरात में फिर चलेगा मोदी का जादू?

यदि एग्जिट पोल के नतीजे चुनाव परिणाम में तब्दील होते हैं तो निवेश धारणा मजबूत होने की उम्मीद है। केंद्र में भी भाजपा सरकार होने के कारण निवेशकों में यह विश्वास बढ़ेगा कि इन राज्यों की परियोजनाओं का क्रियान्वयन आसान और कम समयसाध्य होगा।

वर्ल्ड लेवल पर निवेशकों की निगाह :

कोटक सिक्योरिटीज की उपाध्यक्ष (पीसीजी शोध) टीना वीरमानी ने कहा कि आगे चलकर बाजार की दिशा 18 दिसंबर को आने वाले चुनाव नतीजों और संसद के शीतकालीन सत्र से तय होगी। वर्ल्ड लेवल पर निवेशकों की निगाह अमेरिकी कर सुधारों और कच्चे तेल की कीमतों पर रहेगी।

ये भी पढ़ें :हिमाचल प्रदेश चुनाव 2017: नूरपुर सीट- कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें, बीजेपी के लिए जरूरी है पुराना उम्मीदवार

अरिहंत कैपिटल मार्केट की पूर्णकालिक निदेशक अनीता गांधी ने कहा, ‘चुनाव नतीजे वाले दिन सोमवार को हम बाजार में संभवत: उत्साहवर्धक रुख को जारी रहते देख सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश, गुजरात विधानसभा चुनावों के नतीजों से तय होगी शेयर मार्केट की दिशा : विशेषज्ञ 2

पिछले हफ्ते बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 212.67 अंक या 0.63 प्रतिशत चढ़ा था। जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी में 67.60 अंक या 0.65 प्रतिशत की तेजी आई थी।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!