पहले दिन 3.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन:
टीचर नैना माथुर के किरदार में रानी ने दर्शकों का ऐसा दिल जीता है कि फिल्म ने पहले दिन ही जबरदस्त कमाई कर ली। शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘हिचकी’ ने एक दिन में 3.35 से 3.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
इन दो दिनों में फिल्म ने जबरदस्त कमाल किया। पहले दिन 3.50 करोड़ रुपए का कारोबार करने में सफलता पायी जबकि आज के दिन फिल्म 2 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी।
यह भी पढ़ें : ‘रेस 3’ शूटिंग के दौरान जैकलीन घायल, अस्पताल में भर्ती !
महज 961 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई:
देशभर में ये फिल्म महज 961 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई. बावजूद इसके ये फिल्म इतनी बढ़िया कमाई करने कामयाब साबित हुई।
हिचकी” फिल्म में रानी ने एक संघर्षरत महिला का किरदार निभाया जो अपनी बीमारी को मात देकर अपने करियर में जबरदस्त मुकाम हासिल करती हैं।
स्कूल टीचर नैना माथुर की कहानी:
हिचकी, स्कूल टीचर नैना माथुर की कहानी है। वो टोरंट नाम के एक डिसॉर्डर से ग्रस्त हैं जिसके चलते उन्हें बोलने में रुकावट आती है।
यह भी पढ़ें : ‘बाहुबली 2’ होगी चीन में रिलीज, सेंसर बोर्ड से मिला सर्टिफिकेट !
नैना को नगर निगम के स्कूल में पढ़ने वाले उन बच्चों की क्लास को पढ़ाने का जिम्मा दिया जाता है, जिन्हें जबरदस्ती स्कूल में रखा गया है क्योंकि नियमों के आधार पर इन बच्चों को स्कूल से निकाला नहीं जा सकता।
इन शरारती और बगावती बच्चों को ठीक करने के लिए टीचर नैना को क्या क्या करना पड़ता है, फिल्म में ये दिखाया गया है।