fbpx
mallya account hack

हैकर ग्रुप “Legion” ने मचाया बवाल, किये बड़ी हस्तियों के ट्विटर खाते हैक

[nextpage title=”हैकर लीजन ” ] वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार और बरखा दत्त के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को एक समूह ‘Legion’ द्वारा हैक कर लिया गया था। अपने कार्यों का बचाव करते हुए रविवार को हैकर्स ने कहा, “हम जनता तक पहुंचने के लिए एक साधन के रूप में ट्विटर का उपयोग कर रहे है, हम सिर्फ ट्विटर खातों को हैक नहीं कर रहे है।”

barkha-twitter      ravish-twitter

हैकिंग समूह ने भी चेतावनी दी है कि ऑनलाइन हमले की श्रृंखला में अगला निशाना पूर्व आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी के खिलाफ होगा। उन्होंने लिखा “आगे आ रहा है – @ LalitKModi लीक। बने रहें हमारे साथ।”

 

वो ट्वीट्स, हालांकि, आधिकारिक हैंडल से तुरंत हटा दिया गया। कुछ ही दिनों पहले इस हैकिंग ग्रुप ने राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी के ट्विटर हैंडल को भी हैक किया था और बाद में भागे हुए उद्योगपति विजय माल्या का ट्विटर हैंडल हैक कर उनकी कई निजी जानकारियां सार्वजानिक कर दी थीं जिसमे उनके बैंक खतों और विदेशों में निवेशों और संपत्ति की जानकारी भी थी ! [/nextpage] [nextpage title=”Vijay Mallya Episode” ]

 

हैकर्स ने विजय माल्या के 17 ई-मेल आईडी के पासवर्ड्स सार्वजनिक किए हैं। साथ ही उनके बैंक अकाउन्ट्स, फॉरेन इन्वेस्टमेन्ट्स, परिसंपत्तियां तथा पासपोर्ट की जानकारी शेयर की गई है।

mallya account hack

हैकर समूह ने बरखा दत्त का ईमेल खता और पासवर्ड भी सार्वजानिक किया ऐसी भी खबर मिली है ! दत्त के ट्विटर हैंडल से ग्रुप ने अपने लिए नारा भी लगाया जिसमे कहा गया कि ” Long live Legion Group” अर्थात “लीजन ग्रुप अमर रहे” ! जिस तवीत में आक्रामक भाषा प्रयोग हुई थी वो मिटा दिया गया था ! समूह ने लोगो को उनसे संपर्क करने को भी कहा और अपना ईमेल ID legion_group@sigaint.org बताया ![/nextpage]

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!