fbpx
जीएसटी: सरकार ने बनाई अथॉरिटी, सस्ती हुईं चीजें महंगी बेचने वालों की खैर नहीं! 2

जीएसटी: सरकार ने बनाई अथॉरिटी, सस्ती हुईं चीजें महंगी बेचने वालों की खैर नहीं!

जीएसटी में घटी दरों का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाना :

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने माल एवं सेवा कर (GST) व्यवस्था के तहत राष्ट्रीय मुनाफाखोरी-रोधी प्राधिकरण के गठन को मंजूरी दे दी है। इस प्राधिकरण के गठन के पीछे मकसद नई अप्रत्यक्ष कर (INDIRECT TAX) व्यवस्था में घटी दरों का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाना है।

जीएसटी: सरकार ने बनाई अथॉरिटी, सस्ती हुईं चीजें महंगी बेचने वालों की खैर नहीं! 3

केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, अब सिर्फ 50 वस्तुएं GST की 28 प्रतिशत के ऊंचे टैक्स स्लैब में रह गई हैं। वहीं कई वस्तुओं पर टैक्स की दर को घटाकर पांच प्रतिशत किया गया है।

देश के उपभोक्ताओं के लिए एक विश्वास :

प्रसाद ने कहा, ‘राष्ट्रीय मुनाफारोधी प्राधिकरण (Anti-Profiteering body) देश के उपभोक्ताओं के लिए एक विश्वास है। यदि किसी ग्राहक को लगता है कि उसे घटी टैक्स दर का लाभ नहीं मिल रहा है, तो वह प्राधिकरण में इसकी शिकायत कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की इस बारे में पूर्ण प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वह जीएसटी के क्रियान्वयन का पूरा लाभ आम आदमी तक पहुंचाना चाहती है।

ये भी पढ़ें :GST- जानिए क्या है वस्तु एवं सेवा कर

वित्त मंत्री अरुण जेटली की अगुवाई वाली जीएसटी परिषद ने पिछले सप्ताह 200 से अधिक वस्तुओं पर जीएसटी दर कम की है। इसमें 178 वस्तुओं पर जीएसटी दर को 28 प्रतिशत की श्रेणी से 18 प्रतिशत की श्रेणी में लाया गया है।

जीएसटी: सरकार ने बनाई अथॉरिटी, सस्ती हुईं चीजें महंगी बेचने वालों की खैर नहीं! 4

एसी और नॉन एसी रेस्तरां पर टैक्स की दर को कम कर पांच प्रतिशत कर दिया गया। परिषद ने इससे पहले पांच सदस्यीय राष्ट्रीय मुनाफाखोरी-रोधी प्राधिकरण के गठन को मंजूरी दी थी।

समिति प्राधिकरण के चेयरमैन और सदस्यों के नाम तय करेगी :

कैबिनेट सचिव पी के सिन्हा की अगुवाई वाली एक समिति प्राधिकरण के चेयरमैन और सदस्यों के नाम तय करेगी। इस समिति में राजस्व सचिव हसमुख अधिया, सीबीईसी के चेयरमैन वनाजा सरना और दो राज्यों के मुख्य सचिव शामिल हैं। प्राधिकरण का कार्यकाल चेयरमैन के पद संभालने की तारीख से दो साल का होगा।

 

ये भी पढ़ें :जीएसटी: दूसरी तिमाही में उद्योग जगत का मुनाफा 1.5 प्रतिशत गिरकर 1030 अरब रुपए।

चेयरमैन और चार सदस्यों की उम्र 62 साल से कम होनी चाहिए। मुनाफारोधी व्यवस्था के तहत स्थानीय प्रकृति की शिकायतों राज्य स्तर की जांच समिति को भेजी जाएंगी। वहीं राष्ट्रीय स्तर की शिकायतें स्थाई समिति को भेजी जाएंगी।

जीएसटी: सरकार ने बनाई अथॉरिटी, सस्ती हुईं चीजें महंगी बेचने वालों की खैर नहीं! 5

यदि प्राधिकरण को लगता है कि किसी कंपनी ने जीएसटी का लाभ ग्राहक को नहीं दिया है, तो उसे यह लाभ उपभोक्ताओं को देने को कहा जाएगा। यदि उपभोक्ताओं की पहचान नहीं हो पाती है, तो कंपनी को यह राशि एक निश्चित समय में ग्राहक कल्याण कोष में स्थानांतरित करनी होगी।

 

 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!