अभी तक पुलिस और अपराधियों के गठजोड़ की कहानी सामने आती थी। मगर अब यूपी के पुलिस थानों में थानेदार नहीं बल्कि अपराधी बैठ रहे हैं। इतना ही नहीं थानेदार की टोपी लगाकर वह अपना फोटो शूट भी कर रहे है। इस तरह की तस्वीरें सामने से अब आम लोगों में पुलिस की कार्यषैली पर संदेह होने लगा है।
बुलंदशहर के ककोड़ थाने में थानेदार के ऑफिस में उसकी कुर्सी पर बैठकर और पुलिस की टोपी पहनकर जावेद नाम के शातिर लूटेरा फोटो सेशन करता नजर आया. इसके खिलाफ सिकंदराबाद के सलेमपुर से सरियों से भरा ट्रक लूटने का केस दर्ज है और दादरी के बादलपुर चौकी पुलिस ने इसे एक लूट के मामले में बंदूक और सामान के साथ गिरफ्तार किया था.
इस बदमाश के खिलाफ फर्जीवाड़े का एक मामला सिकंदराबाद थाने में भी दर्ज है और ये बदमाश एक बार गैंगस्टर एक्ट में भी हिरासत में लिया गया था. आजकल ककोड़ के थानेदार गुलजार अहमद और दारोगा तफसील अहमद से अपनी गहरी दोस्ती के बलबूते इस लुटेरे की थाने में बहुत साख है.
Source – JustAbhi