पीएनबी का सबसे बड़ा घोटाला:
पंजाब नेशनल बैंक में हुए सबसे बड़े घोटाले में सीबीआई ने पीएनबी से जुड़े 11400 करोड़ के स्कैम में एक्शन लेते हुए मंगलवार को देर रात राजेश जिंदल को गिरफ्तार किया।
जिंदल पीएनबी की मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस ब्रांच के हेड भी थे और इसी ब्रांच से घोटाले का खुलासा हुआ था। वो अगस्त 2009 से मई 2011 के बीच मुंबई ब्रांच के हेड थे।
यह भी पढ़ें : स्विट्जरलैंड बैंकों में कालाधन: 1 जनवरी से पता चलेगा विदेश में भारतीयों का जमा धन
इससे पहले घोटाले के मामले में पीएनबी के तीन और अधिकारी गिरफ्तार हो चुके हैं। आप को बता दें एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने डायमंड कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ मनी लॉउंड्रिंग का केस हुआ। यह केस नीरव मोदी सहित इसके सभी रिश्तेदारों पर हुआ है।
क्या है राजेश जिंदल पर आरोप:
राजेश जिंदल पर बिना गारंटी कर्ज देने का आरोप है। जांच एजेंसियों को पीएनबी पर शक गहरा गया है कि बिना गारंटी इतनी बड़ी रकम कैसे दी गई।
यह भी पढ़ें : अगर आपका भारतीय स्टेट बैंक में खाता है, तो हो जाये सतर्क ! क्योंकि 30 सितंबर के बाद आपके चेक, एटीएम हो जाएंगे बेकार!
इसस पहले भी बैंक के अन्य कर्मचारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कुछ दिन पहले ही सीबीआई ने गोकुलनाथ शेट्टी को गिरफ्तार किया था, जो बैंक के रिटायर्ड डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी को गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई आज:
PNB घोटाले में उच्च प्रबंधन की भूमिका की जांच की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष इस याचिका का उल्लेख करते हुए जल्द सुनवाई की गुहार की गई।
इस आग्रह को स्वीकार करते हुए बुधवार को सुनवाई करने का निर्णय लिया है। पीएनबी घोटाले को लेकर दो याचिकाएं दायर की गई है। एक याचिका वकील विनित ढांडा जबकि दूसरी याचिका वकील एमएल शर्मा की ओर से दायर की गई हैं।