दो साल तक लिव-इन रिलेशन में मुस्लिम युवक के साथ एक युवती रह रही थी। उसने आरोप लगाया है कि युवक के परिवार वाले उस पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहे हैं। वह अपनी शिकायत लेकर बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची। उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। युवती का कहना है कि वह इस समय गर्भवती है, लेकिन युवक के परिजन उसे बिना धर्मपरिवर्तन किए अपनाने से इनकार कर रहे हैं। पुलिस ने युवती की शिकायत पर गंभीरता से जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
युवती ने अपने आपको गंगानगर के एच-ब्लॉक की रहने वाली बताया है। युवती के अनुसार, पिछले दो साल से वह आवेश सैफी नाम के युवक के साथ पति-पत्नी के रूप में रह रही थी। आवेश के परिजनों को यह बात पता चली तो उन्होंने इस रिश्ते को मानने से इनकार कर दिया।
युवती के अनुसार, आवेश के पिता युसूफ सैफी, भाई साजिद और शाहिद निवासी बक्सर थाना इंचौली उसके पास पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह हिंदू लड़की है। इसलिए वह उसे अपने परिवार में स्वीकार नहीं कर सकते। युवती के अनुसार आवेश सैफी के परिजनों ने उसके सामने शर्त रखी है कि यदि वह धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बन जाए तो वह उसे स्वीकार करेंगे।
सहेली ने कराई थी आवेश सैफी के साथ मुलाकात
पीड़ित युवती का कहना है कि आवेश सैफी से उसकी मुलाकात उसकी एक सहेली ने कराई थी। मुलाकात के बाद दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया। दो साल तक वह आवेश के साथ रही, इस दौरान वह प्रेगनेंट हुई, लेकिन आवेश ने उसका अबॉर्शन करा दिया। अब वह फिर से प्रेगनेंट है।
Source – दैनिक भस्कर