fbpx
काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने अपने स्वर्णिम सौ साल पूरे किये 2

काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने अपने स्वर्णिम सौ साल पूरे किये

 

100 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने के लिए, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) 8 फरवरी से सप्ताह भर एक संगीत कॉन्सर्ट और एक स्पोर्ट्स पर्व के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,जिसमे कर्मचारी , गैर शिक्षण और शिक्षण स्टाफ और विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य भाग लेंगे।


 

काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने आज अपने स्वर्णिम सौ साल पूरे कर लिए। लंबे और मुश्किलों भरे इस सफर में कई पड़ाव आए लेकिन इसकी चमक हर रोज और गाढ़ी होती गई।आज बीएचयू अपने ऐतिहासिक गौरव पर नाज कर रहा है तो इसके पीछे दस दशक का संघर्ष साफ झलक रहा है।

शनिवार को विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया जाएगा और इसकी खुशी एक दिन पहले से ही परिसर के कोने-कोने से नजर आने लगी।स्थापना दिवस पर शनिवार को सरस्वती पूजन के बाद झांकियों की शोभायात्रा निकाली जाएगी। झांकियों की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिन मार्गों से शोभायात्रा गुजरनी है, एक दिन पहले ही उन्हें फूलों और झंडियों से सजाया गया।

देश ही नहीं बल्कि एशिया के ख्यातिलब्ध बीएचयू के इस गौरवमयी दिन के साक्षी बनने को लेकर सभी आह्लादित हैं। कुलपति प्रो. जीसी त्रिपाठी ने शुक्रवार को स्थापना दिवस पर निकाली जाने वाली झांकियों की तैयारी का जायजा लिया।महिला महाविद्यालय, विधि संकाय और दृश्य कला संकाय में जाकर उन्होंने झांकियां देखी जिसे छात्र-छात्राएं अंतिम रूप देने में लगे हुए थे। उन्होंने उन मार्गों का भी जायजा लिया जिधर से ये शोभायात्रा गुजरनी है।मालवीय भवन के ठीक सामने बड़ा स्टेज बनाया जा रहा है, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम होना है। कुलपति ने स्वतंत्रता भवन की भी तैयारियों का जायजा लिया, जहां मानव संसाधन विकास मंत्री को आना था।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!