पहली बार सार्वजनिक जगहों पर पेशाब करने वालों को जेल 2

पहली बार सार्वजनिक जगहों पर पेशाब करने वालों को जेल

देश में पहली बार सफाई की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर यूरीन करने के आरोप में दर्जनों लोगों को जेल भेज दिया। आगरा डिविजन की रेलवे पुलिस ने इनमें से कुछ लोगों को रेलवे की पटरियों, प्लेटफार्म पर और कुछ को रेलवे स्टेशन परिसर के आस-पास यूरीन करते हुए पकड़ा था। पान मसाला खाकर इधर-उधर थूकने और शराब पीकर पर तमाशा करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की गई।

109 लोगों को 24 घंटे के लिए जेल भेज दिया। हालांकि, बाद में उन्हें 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का जुर्माना भरने पर छोड़ दिया गया। रेल परिसर में जबरदस्त गंदगी से आजिज आकर जीआरपी के एसएसपी गोपेशनाथ खन्ना ने सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू करने का आदेश दिया।

पहली बार सार्वजनिक जगहों पर पेशाब करने वालों को जेल 3
(FILES) In this photograph taken on November 18, 2014, Indian men urinate on a wall at the roadside in New Delhi, the eve of World Toilet Day. A city council in western India is planning to pay residents to use public toilets in a desperate attempt to stop legions of people urinating and defecating in public. The Ahmedabad Municipal Corporation has decided to give residents one Indian Rupee (US cents 0.02) a visit in a bid to draw them into its 300 public toilets and away from open areas and public walls, which often reek of urine. AFP PHOTO/Chandan KHANNA/FILES

 

यह अभियान आगरा डिविजन के 12 रेलवे स्टेशनों पर 48 घंटों तक चलाया गया और कुल 109 लोग पकड़े गए। पकड़े गए लोगों में से 27 शुक्रवार को पुलिस के हत्थे चढ़े। बच्चों और महिलाओं के सामने पेशाब करने के लिए भी जुर्माना लगाया गया। एसएसपी ने बताया कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा है। कानून तोड़ने वाले लोगों पर पुलिस ऐक्ट की धारा 34 के तहत कार्रवाई की गई है। एसएसपी ने बताया कि बहुत हो चुका।

पिछले 60 सालों से अधिक समय से हमारा सामाजिक व्यवहार अडिग है। इसमें कोई बदलवा आया ही नहीं है। शहर में हर साल लाखों की तादात में देशी-विदेशी सैलानी आते हैं। बात जब सार्वजनिक जगहों पर शिष्टाचार की हो, तो हम इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं और इसके प्रति गैर-जिम्मेदाराना नहीं हो सकते हैं।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!