fbpx
ताजा खबर: आज से होने वाली है आपकी जेब ढीली, जाने क्या क्या होने वाला है महंगा ! 2

ताजा खबर: आज से होने वाली है आपकी जेब ढीली, जाने क्या क्या होने वाला है महंगा !

1 अप्रैल 2017 से नया वित्तीय वर्ष हो रहा है। बजट में प्रस्तावित सभी तरह के नए टैक्स 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगे। इन सब टैक्स की वजह से आम जरूरत की कई चीजों के दाम बढ़ जाएंगे। आपको बताते हैं नए महीने की पहली तारीख से कौनसी चीजें आपकी जेब पर भारी पड़ने वाली हैं

ताजा खबर: आज से होने वाली है आपकी जेब ढीली, जाने क्या क्या होने वाला है महंगा ! 3

1. यदि आप वाहन की बीमा करवाने जा रहे हैं तो आपकी जेब ढीली होने वाली है क्योंकि , मोटरसाइकिल और कमर्शियल वाहनों के बीमा एक अप्रैल से महंगे हो जाएंगे

2. तंबाकू वाले पान-मसाले व गुटखे पर उत्पाद शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़कर 12 प्रतिशत हो जाएगा। इसका असर इनका सीधा असर पान मसाला खाने वालों की जेब पर पड़ेगा।

3. सिगरेट पर भी उत्पाद शुल्क 215 रुपये प्रति हजार से बढ़कर 311 रुपये प्रति हजार हो रहा है। इससे अब सिगरेट धुआं आपकी जेब से भी निकलने वाला है यह आपकी जेब के लिए काफी महंगा पड़ेगा ।

4. LED बल्ब महंगे होंगे। इन्हें बनाने के लिए इस्तेमाल में लाई जाने वाली सामग्री पर भी मूल सीमा शुल्क और 6 प्रतिशत प्रतिपूर्ति शुल्क लगेगा । इससे आपके घर की रोशनी का बजट भी अधिक होगा

5. 1 अप्रैल से चांदी के बर्तन और चांदी से बनने वाले सामान भी महंगे हो जायेंगे

6. मोबाइल फोन के दामों में भी 1 अप्रैल से बढ़ोतरी हो सकती है | इसका कारण है मोबाइल फोन बनाने के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले प्रिंटिड सर्किट बोर्ड पर भी सीमा शुल्क लगा दिया गया है |

7. स्टील के सामान पर भी महंगाई की मार पड़ेगी । स्टील के बर्तन भी महंगे होंगे।

8. सरकार ने अयस्क और कनसंट्रेट पर 30 प्रतिशत आयात शुल्क लगा दिया गया है। एल्युमीनियम का सामान और इससे जुड़ी चीजें भी महंगी हो जाएँगी

9. एनएचएआई ने टोल प्लाजा पर 2 से 3 फीसदी की बढ़ोतरी तय की है। कुछ स्थानों पर इससे ज्यादा वृद्धि भी की गई है। वाहन चालकों को अब 5 से 10 रुपए ज्यादा टोल टैक्स देना होगा. जिससे माल भाड़ा बढने के आसार हैं

10. टेलीकॉम कम्पनी जिओ की फ्री अनलिमिटेड डेटा की सुविधा भी खत्म हो जाएगी। 31 मार्च के बाद ग्राहकों को कोई एक पैक चुनना पड़ सकता है। जिसका सीधा असर आपकी जेब पर होगा है |

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

होली पर त्वचा की देखभाल के टिप्स नए साल 2024 में, जाग उठेगा सोया हुआ भाग्य, राशिनुसार करें ये उपाय! “बॉलीवुड के गहरे राज़: माफिया से रहस्यमय मोहब्बत में पड़ बर्बाद हुई टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस, कुछ नाम आपको चौंका देंगे!” सर्दियों में खाने के लिए 10 ऐसे पत्तों की औषधि, जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इन सर्दियों में ऐसे रहें फिट, खाएं ये पौष्टिक आहार ! कर्ज से चाहिए छुटकारा, शुक्रवार के दिन कर लें काम! इन तरीकों से खुद को रखें तंदरुस्त I