इंडोनेशिया के नोट पर भी गणेश जी की तस्वीर :
आप इस बात को सुनकर हैरान हो जाएंगे कि भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया के नोट पर भी गणेश जी की तस्वीर छपी है. आपको बता दें कि इंडोनेशिया में करीब 87.5 फीसदी आबादी इस्लाम धर्म को मानती है. वहां सिर्फ तीन फीसदी ही हिन्दू आबादी है. आइए जानते हैं आखिर क्यों वहां के नोट पर गणपति जी विराजमान हैं…
क्यों नोट पर विराजमान है गणपति जी:
नोट पर छपी है गणेश की तस्वीर इंडोनेशिया की करेंसी को रूपियाह कहते हैं. वहां, 20 हजार के नोट पर भगवान गणेश की फोटो है.दरअसल, भगवान गणेश को इंडोनेशिया में शिक्षा, कला और विज्ञान का देवता माना जाता है.
खास बात जो नोट पर है :
इंडोनेशिया में 20 हजार की नोट पर सामने भगवान गणेश की तस्वीर और पीछे क्लासरूम की तस्वीर है, जिसमें टीचर और स्टूडेंट्स हैं. साथ ही नोट पर इंडोनेशिया के पहले शिक्षा मंत्री की हजर देवांत्रा की भी तस्वीर है. देवांत्रा इंडोनेशिया की आजादी के नायक रहे हैं.
एक कारण ये भी है :
कहते हैं कुछ साल पहले इंडोनेशिया की अर्थव्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गई थी. वहां के राष्ट्रीय आर्थिक चिंतको ने बहुत विचार कर बीस हजार का एक नया नोट जारी किया, जिस पर भगवान गणेश की तस्वीर को छापा गया. लोगों का मानना है कि अर्थवयवस्था है मजबूत
अर्जुन और श्री कृष्ण की भी लगी है मूर्ति:
आपको जानकर हैरान होगी कि इस देश में गणेश ही नहीं बल्कि इंडोनेशियन आर्मी का मैस्कॉट हनुमान जी हैं और वहां के एक फ़ेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर अर्जुन और श्री कृष्ण की मूर्ति लगी हुई है. आप तस्वीरों में कृष्ण और अर्जुन को देख सकते हैं साथ ही घटोत्कच की प्रतिमा भी स्थापित है.