पूर्वी उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से संसद सदस्य योगी आदित्यनाथ राज्य के 21वें मुख्यमंत्री के रूप में शपत लेने जा रहे हैं, बीजेपी संसदीय बोर्ड ने उनके नाम पर मोहर लगा दी है !
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 403 में से 312 सीटों पर भाजपा को सहज बहुमत मिला, लेकिन पार्टी अब तक तय नहीं कर पा रही थी कि वह मुख्यमंत्री पद किसको सौंपे। राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य, मनोज सिन्हा और वरुण गांधी सहित कुछ नामों पर इस पद के लिए अंदाज़ा लगाया जा रहा था । अंततः वो समय और निर्णय आ ही गया जिसका लोगों को बेसब्री से इंतज़ार था !
यह भी पढ़ें : महंत योगी आदित्यनाथ जी महाराज का संक्षिप्त परिचय
पिछले कुछ दिनों में योगी आदित्यनाथ के समर्थकों ने हवाना के आयोजन किये और प्रार्थना की कि वह राज्य मुख्यमंत्री बने। यहां तक कि भले ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी उत्सुकता नहीं दिखायी परन्तु उनके समर्थक सोशल मीडिया से लेकर धरातल तक उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग लगातार करते रहे और उनके समर्थकों ने गोरखपुर में प्रदर्शन किए।
इससे पहले अमित शाह ने “मनोज सिन्हा” को फोन कर उन्हें अपने नाम पर लगे जा रही अटकलों का सामने आ कर खंडन करने को कहा था ! राजनाथ सिंह और केशव प्रसाद मौर्य पहले ही अपने नाम पर की जरी अटकलों का खंडन कर चुके थे ! बीजेपी द्वारा आब्जर्वर बनाये गए वेकैया नायडू ने भी मीडिया में चल रही ख़बरों को ख़ारिज किया था !