एक बड़ी खबर यूपी से है, शुक्रवार को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर यूपी सरकार ने राज्य के लोगों को एक नायाब तोहफा दिया है। देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम के नाम पर अब यूपी टेक्निकल यूनिवर्सिटी का नाम रखा जायेगा।
शुक्रवार शाम को अखिलेश सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग में यह प्रस्ताव रखा था जो कि सर्वसम्मति से पारित हो गया है, बहुत जल्द इसकी औपचारिक घोषणा कर दी जायेगी ऐसा सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है।
8 मई,2000 में स्थापना
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (UPTU) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 8 मई,2000 में स्थापित हुआ था। यह एशिया में सबसे बड़ा तकनीकी विश्वविद्यालय है, जिसके अंतर्गत 500 महाविद्यालय आते हैं।यह लखनऊ में आई ई टी परिसर, सीतापुर मार्ग पर स्थित है।
Source – One India