हमारे देश में जहाँ एक तरफ बेजुबान पशुओं की कोई परवाह नही करता, सड़कों पर इन जानवरों को बेमौत मार दिया जाता है। इस जग में जहाँ बेदिल लोग हैं, तो वहीं कई फ़रिश्ते भी हैं, जो इन बेजुबान जानवरों की जान बचाने के लिए अपनी जान तक जोखिम में ड़ाल देते हैं।
अक्सर यूपी पुलिस कि नकारात्मक छवि चर्चा का विषय बनी रहती हैं, लेकिन इस बार यूपी पुलिस के एक सिपाही ने जो कारनामा किया है, उससे भरोसा होता है कि जानवरों के प्रति इंसानियत अभी भी लोगों में जिन्दा है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: मथुरा पुलिस का नया रूप, वर्दी पर होगी कान्हा की फोटो
100 नंबर डायल कर पुलिस को बुलाया:
यह घटना रायबरेली के साहबगंज इलाके की है। पुलिस को 100 नंबर पर लहरेपुर गांव के प्रधान से सूचना मिली कि गांव में स्थित कुएं में गाय का एक बछड़ा रात से फंसा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रस्सी का इंतजाम किया।
पुलिस के एक सिपाही ने गहरे कुएं में गिरे गाय के बछड़े की जिंदगी बचा ली। खुद गहरे कुएं में उतरकर इस सिपाही ने इस बछड़े को सुरक्षित बाहर निकाला।
कांस्टेबल राम निवास की बहादुरी:
इस बारे में बात करने पर कॉन्स्टेबल राम निवास ने बताया, ‘हम अपनी पीआरवी में थे, जब सुबह 6:30 बजे हमें कॉल आई कि एक कुएं में बछड़ा रात से पड़ा तड़प रहा है। हम मौके पर गए, मगर कोई गांव वाला कुएं में उतरने को तैयार नहीं था। तब मैं रस्सी के सहारे नीचे गया और उसे निकालकर लाया।
कांस्टेबल राम निवास की बहादुरी से यूपी पुलिस की सराहना हो रही है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यूपी पुलिस के कांस्टेबल राम निवास ने एक बेजुबान को बचाकर उसे नई जिंदगी दी है और पूरे समाज के सामने मिसाल पेश की है।
यह भी पढ़ें: मथुरा का एक ऐसा गांव जहाँ जाने पर पुलिस भी करती है सावधान
आजकल गाय की दुर्गति हर कहीं देखने को मिल रही है। ऐसे में किसी जानवर की जान बचानें के लिए कोई अपनी जान दाव पर लगा दे, ये वाकई काबिले तारीफ है।