घाटी में पुलिसवालों को आतंकियों से फिर से खतरा बढ़ गया है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने तीन पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी है। पता चला की गुरुवार की देर रात आतंकियों ने तीन पुलिसकर्मियों का अपहरण किया और उसके बाद हत्या कर दी।
अभी तक इस नाकाम हरकत को अंजाम देने वाले आतंकियों को नहीं पकड़ा गया है। जिन पुलिसकर्मियों की हत्या की गयी है वो एक स्पेशल ऑफिसर्स थे। पता चला की इन आतंकियों ने कुछ दिन पहले ही हिजबुल मुजाहिदीन के मुखिया रियाज नेको ने कश्मीर के स्पेशल पुलिस अफसरों को आगाह किया था कि वह अपनी नौकरी छोड़ दें और ड्यूटी पर न जाने को कहा था, वरना अंज़ाम भुगतने की चेतावनी दी थी। आतंकियों ने यह धमकी वीडियो के जरिये जारी कर दी थी।
यह भी पढ़े: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर लगा ब्रेक, आज नहीं बढ़े दाम
शोपियां में जो तीन पुलिसकर्मी अगवा किए गए हैं उनके नाम एसपीओ फिरदौस अहमद, एसपीओ कुलदीप सिंह, एसपीओ निसार अहमद है।
पिछले महीने भी कई पुलिसकर्मियों को आतंकियों ने अगवा कर लिया था. हालांकि, बाद में एक आतंकी के पिता की रिहाई के बाद उन्हें छोड़ा गया था।
यह भी पढ़े: महबूबा मुफ्ती ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा , जानिए क्या है राज्य विधानसभा का अंकगणित