fbpx
महाराष्ट्र: कुएं में मिले हजारों ऑरिजनल आधार कार्ड, लोगों में हड़कंप 2

महाराष्ट्र: कुएं में मिले हजारों ऑरिजनल आधार कार्ड, लोगों में हड़कंप

महाराष्ट्र के यवतमाल शहर के एक कुएं में हजारों की संख्या में ऑरिजनल आधार कार्ड पड़े हुए मिले है। कुएं से हजारों आधार कार्ड मिलने से इलाके के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। किसी को समझ नहीं आ रहा कि कुएं में इतने आधार कार्ड कहां से आए। कई लोगों ने इसकी जांच की मांग की है।

बता दें रविवार को पानी की समस्या से जूझ रहे यवतमाल में कुछ स्वयंसेवक युवाओं ने कुएं की मिट्टी हटानी शुरू की। कुएं की गाद साफ करने के दौरान उन्हें हजारों की संख्या में ऑरिजनल आधार कार्ड मिले जिससे वह हैरान रह गए।

यह भी पढ़ें: चिखालदारा हिल स्टेशन: कभी राजा विराट की नगरी हुआ करता था !

जिले के साई मंदिर परिसर में स्थित कुएं से सिल्ट और कूड़ा हटाने के दौरान मिले आधार कार्ड एक बोरी में रखे हुए थे। कूड़े में मिले ज्यादातकर कार्ड खराब हो चुके थे लेकिन उनकी डिटेल्स पढ़ी जा सकती थी। कुएं में मिले आधार कार्ड यवतमाल जिले के बाहरी इलाके स्थित लोहरा गांव के निवासियों के बताए जा रहे हैं।

हालांकि कुएं में आधार कार्ड कैसे आए इस बारे में किसी को कुछ नहीं पता। प्रशासन की ओर से भी इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!