इन दिनों आपने Instagram में बहुत से लोगों को एक से बढ़कर एक Cool Photo अपलोड करते देखा होगा। कई बार तो फोटो को देखकर आप सोच में पड़ जाते हैं की ये फोटो कैसे खींची गयी है, क्या ये उस जगह पर गया हुआ है? देखिए क्या हैं Tricks…
- Background और Light का झोल: Instagram में सबसे ज्यादा झोल बैकग्राउंड और लाइट का होता है।
- Zoom कैमरा से : Instagram में कई तस्वीरों में लाइट के साथ जूम तकनीक का भी खूब इस्तेमाल होता है।
- Background के कलर : कई बार Instagram यूजर्स कुछ कलर्स से ऐसा शानदार बैकग्राउंड तैयार करते हैं कि उनमें समा ही बंध जाता है।
- Editing Tools : अगर आपको लगता है कि Instagram में दिखने वाले फोटो असल होते हैं तो ये आपकी नादानी है। ज्यादातर Instagram फोटो में एडिटिंग का खूब इस्तेमाल होता है। एक बेजान की फोटो को जानदार बनाने के लिए अच्छी एटिडिंग टूल्स की जरूरत भी होती है।
- टीवी भी कर सकता है कमाल : Instagram फोटो के लिए कई बार आपको घर से बाहर निकलने की जरूरत भी नहीं है। TV के background से भी कूल फोटो बनाई जा सकती है।
ये भी पढ़ें : Instagram की फालतू पोस्ट से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये Trick