fbpx
EYES CARE

इन गैजेट्स के ज्यादा इस्तेमाल से खराब हो सकती है, बच्चों की आँखें!

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई घंटों तक चलने वाली ऑनलाइन क्लास के दौरान पढ़ाई-लिखाई के लिए मोबाइल, टैबलेट और लैपटॉप का ही सहारा था। अब देखा जाए तो स्कूल पूरी तरह से खुल चुके हैं, लेकिन बच्चों को इन गैजेट्स को यूज करने की आदत बन गई है। इससे आपके बच्चों की आँखें भी कमजोर होने की शिकायत बढ़ रही है।

ऐसा नहीं है कि इनका इस्तेमाल सिर्फ पढ़ाई के लिए होता है, बल्कि काफी बच्चे इसे वीडियो देखने और गेम खेलने के लिए इस्तेमाल करते हैं।  लेकिन लगातार इन गैजेट्स का यूज करना खतरनाक हो सकता है। इसलिए आपको वक्त रहते अलर्ट होना जरूरी है इस दौरान बरती गईं छोटी-छोटी लापरवाही आंखों में खुजली, लालिमा, रुखापन और सिरदर्द को बढ़ा रही हैं।

यह भी पढ़ें: आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए अपनाएं ये आसान व् जरुरी उपाय

बच्चों में मोबाइल व टीवी के बढ़ते इस्तेमाल, आउटडोर खेलों से दूरी व लगातार पढ़ते रहने से यह बीमारी तेजी से फैल रही है। बच्चों को एक घंटे से ज्यादा मोबाइल या टीवी न इस्तेमाल करने दें।

आँखों की देखभाल

मोबाइल की जगह कंप्यूटर या लैपटॉप इस्तेमाल करें। स्क्रीन की तेज रोशनी से बचाव करने वाले एंटीग्लेयर चश्मे का इस्तेमाल करें। योग को जीवन शैली का हिस्सा बनाएं। बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के वक्त खुले कमरे या प्राकृतिक रोशनी में बैठाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: रोजाना सिर्फ 10 मिनट करें ये काम, बढ़ेगी आंखों की रोशनी

अगर आपके बच्चों को आंखों में स्ट्रेन, नजरों का कमजोर होना, आंखों में दर्द या आंखों से पानी आने की शिकायत हो तो इसे हल्के में न लें, बल्कि तुरंत नजदीकी आई स्पेशियलिस्ट डॉक्टर से मिलें। चेकअप और टेस्ट के बाद ये पता चल पाएगा कि असली दिक्कत कहां है, तभी आप अपने बच्चों की आंखों की सुरक्षा कर पाएंगे।

ऐसे करें आँखों की देखभाल:

बहुत ज्यादा देर तक मोबाइल या टैब के इस्तेमाल से आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। बच्चों को ये बताएं कि मोबाइल और टैबलेट को लगातार देखने की कोशिश न करें और बीच-बीच में पलक झपकाते रहे हैं।

child games

अंधेरे में मोबाइल और टैबलेट का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करने दें, इससे मोबाइल की लाइट रेटीना पर बुरा असर डाल सकती है। बच्चों को आउटडोर गेम में म्यूजिकल चेयर, दौड़ लगाना,फुटबॉल के लिए प्रोत्साहित करें।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!