1300 शाखाओं के नाम और आईएफएससी कोड बदलें :
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी करीब 1300 शाखाओं के नाम और आईएफएससी कोड को बदल दिया है। सहयोगी बैंकों के साथ विलय होने से ऐसा किया गया है। नाम और कोड बदली जाने वाली इन शाखाओं में अधिकतर मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और लखनऊ में हैं।
बैंक के प्रबंध निदेशक (खुदरा और डिजिटल बैंकिंग) प्रवीण गुप्ता ने कहा हमारे पुराने सहयोगी बैंकों की कुछ शाखाओं का भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में विलय कर दिया गया है। जब यह विलय हुआ तो उनके आईएफएससी कोड बदल गए।
पुराने कोड पर भी हो सकता है भुगतान :
उन्होंने कहा कि ग्राहकों को कोड बदले जाने की जानकारी दे दी गई है। साथ ही आंतरिक तौर पर बैंकों को भी नए कोड के साथ जोड़ दिया गया है। अब अगर कोई पुराने आईएफएससी कोड पर भुगतान करता है तो वो नए कोड के साथ समायोजित हो जाएगा। इससे ग्राहकों को कोई तकलीफ नहीं होगी।
एक जानकारी के मुताबिक बीते नवंबर महीने में एसबीआई ने होम लोन और ऑटो लोन पर ब्याज दर घटा दिया है। बैंक ने इनमें 0.05 फीसदी की कटौती की है। अब एसबीआई का होम लोन 8.30 फीसदी है।
वहीं ऑटो लोन लेने पर आपको 8.75 फीसदी की दर से ब्याज चुकाना होगा। पहले ऑटो लोन का ब्याज दर 8.70 फीसदी था। नई दरें एक नवंबर से लागू कर दी गई हैं।
इन बातों का रखना होगा ध्यान :
जिन राज्यों की शाखाओं में एसबीआई ने बदलाव किया है अब वहां के खाताधारकों को ट्रांजेक्शन करने के दौरान बदले हुए बैंक के नाम और कोड का ध्यान देना होगा।
उन्हें पैसों का लेनदेन करने के लिए अब पुराने नाम और कोड की जगह नए कोड को अंकित करना होगा। क्योंकि गलत आईएफएससी कोड और ब्रांच कोड देने से आपको वित्तीय लेनदेन में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।