फतेहाबाद एसपी संगीता कालिया का आज ट्रांसफर कर दिया गया बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज और एसपी संगीता कालिया के बीच जमकर बहस हुई थी।
नशीली चीजों की तस्करी पर रोक लगाने की बात शुरू होते ही बहस इतनी बढ़ गई थी कि विज ने महिला एसपी से कहा- ‘गेट आउट’। इस पर एसपी भी अपनी बात पर अड़ गईं। उन्होंने कहा- ‘मैं नहीं जाऊंगी। आई विल नॉट लीव।’ इस पर मंत्रीजी ही अपने अफसरों और समर्थकों के साथ बैठक छोड़कर चले गए।
इस घटना के बाद स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा वो एसपी की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे क्योंकि एसपी अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से नहीं निभा रही हैं। इस पूरी घटना के बाद फरीदाबाद की एसपी संगीता ने मंत्री अनिल विज के खिलाफ हरियाणा के डीजीपी से शिकायत की।