fbpx
siddhu moosewala

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद-कलाकारों,नेताओं व उद्योगपतियों ने गाड़ियों को बुलेटप्रूफ करवाने कम्पनी से किया सम्पर्क!

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से कलाकार दहशत में हैं। जब ये हत्‍या हुई तब उनका दोस्त गुरविंदर सिंह, उनके साथ था वो इस हत्‍या का चश्‍मदीद गवाह है। रविवार को पंजाबी गायक की गोली मारकर हत्या जब हुई तो उस समय कार में वो भी था। उसने कहा उन्होंने गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला को बुलेटप्रूफ कार लेने के लिए कहा था। मुसेवाला ने अपनी थार लेने पर जोर दिया।घटना में घायल हुए गुरविंदर सिंह का लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

gunshot

अन्य राज्य के कलाकारों को भी है खतरा:

पंजाबी व भोजपुरी कलाकारों के अलावा विभिन्न राज्यों के नेताओं व उद्योगपति अपने वाहनों को बुलेटप्रूफ करवाने लगे हैं। इसके लिए वे संबंधित कंपनियों से संपर्क कर रहे हैं। इसका कारण यह है कि पंजाब के गैंगस्टर अब पंजाब, उत्तर प्रदेश व बिहार से लेकर राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली तक में अपना जाल फैला चुके हैं।

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर कभी न शेयर करें ये 11 चीज़ें, मुश्किल में फंस जाएंगे

संपर्क करने वालो में पंजाबी व भोजपुरी कलाकारों के अलावा पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश से कई नेता व उद्योगपति भी शामिल हैं। इनमें 19 लोग उत्तर प्रदेश, 30 लोग हरियाणा, 37 लोग राजस्थान, 13 लोग मुंबई व पुणे, 24 लोग दिल्ली एनसीआर तथा बाकी पंजाब से संबंधित हैं।

फार्च्यूनर बुलेट प्रूफ करवाने मूसेवाला कंपनी में खुद एक सप्ताह तक आते रहे:

मूसेवाला ने लारेंस बिश्नोई गैंग के अलावा दो और गैंगों से धमकी मिलने के बाद एक साल पहले अपनी फार्च्यूनर बुलेट प्रूफ करवाई थी। फार्च्यूनर को बुलेट प्रूफ करवाने के लिए मूसेवाला कंपनी में खुद एक सप्ताह तक आते रहे थे।मूसेवाला की एक ही शर्त थी कि एके-47 की गोलियां भी कार के अंदर न प्रवेश करने पाएं। कार के सभी शीशे व दरवाजों तथा पेट्रोल टैंक को उन्होंने बुलेट प्रूफ करवाया था।

bulletproof

इस कंपनी ने सुरक्षा व कानूनी कारणों के चलते यह जानकारी देने से इन्कार किया कि किन लोगों ने अपनी गाड़ियों को बुलेट प्रूफ करवाने के लिए संपर्क किया है। उन्होंने इतना जरूर बताया कि काफी लोग संपर्क कर रहे हैं। फिलहाल, वह अभी किसी के आर्डर नहीं ले रहे हैं।

देश में केवल पंजाब व मुंबई में चार कंपनियां ही गाड़ियों को बुलेट प्रूफ करती हैं:

देश में केवल पंजाब व मुंबई में चार कंपनियां ही गाड़ियों को बुलेट प्रूफ करती हैं। पंजाब में जालंधर व मोहाली में इसकी इंडस्ट्री है। जालंधर की लग्गर इंडस्ट्री उत्तर भारत में सबसे पहले 1989 में खुली थी। यह सरकारी व निजी गाड़ियों को बुलेट प्रूफ बनाती हैं।

यह भी पढ़ें: भारतीय प्रथम महिला जासूस ने किये 75,000 केस सॉल्व, 57 अवॉर्ड से हो चुकी हैं सम्मानित !

इसके बाद 2006 में मोहाली में जेसीबीएल नामक इंडस्ट्री खुली। मुंबई में टाटा मोटर्स के प्लांट में बुलेट प्रूफ गाड़ियां तैयार होती हैं। टाटा प्लांट में केवल सरकारी गाड़ियों को ही बुलेट प्रूफ बनाया जाता है। मुंबई की ही एक अन्य कंपनी शील्ड आर्मरिंग नामक कंपनी है, जो गाड़ियों को बुलेट प्रूफ बनाती है।

बढ़ जाता है गाड़ी का भार, कम हो जाती है एवरेज:

अगर केवल फ्रंट, बैक व साइड शीशे बुलेट प्रूफ करवाते हैं तो करीब 300 किलो भार बढ़ जाता है। शीशों के साथ दरवाजे व पूरी गाड़ी बुलेट प्रूफ तैयार करवाते हैं तो 1000 किलो तक वजन बढ़ जाता है। इससे गाड़ी की एवरेज आधी रह जाती है, इसलिए हाईएंड गाड़ियों की ही बुलेट प्रूफिंग होती है।

गाड़ी को बुलेटप्रूफ करवाने के लिए जिला प्रशासन से लेनी होती है अनुमति:

गाड़ी को बुलेट प्रूफ करवाने के लिए संबंधित जिले के डीसी या एसडीएम के पास पहले आवेदन करना होता है। वहां से आवेदन को क्लीनचिट मिलने के बाद इसकी सूचना राज्य के गृह विभाग को भेज दी जाती है। आवेदन की मंजूरी के बाद कंपनी संबंधित व्यक्ति के वाहन को बुलेट प्रूफ करके दे देती है। साथ ही, उसकी जानकारी संबंधित जिलों के प्रशासन को दे दी जाती है।

1 thought on “सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद-कलाकारों,नेताओं व उद्योगपतियों ने गाड़ियों को बुलेटप्रूफ करवाने कम्पनी से किया सम्पर्क!”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!