fbpx
shahid and shraddha kapoor

जानिए: आखिर क्या रही वजह, फाइव स्टार होटल छोड़ झोपड़ी में रहने को मजबूर हुए शाहिद-श्रद्धा कपूर

कोई फाइव स्टार होटल नहीं:

शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर फाइव स्टार होटल छोड़ इन दिनों उत्तराखंड में एक झोपड़ी में रह रहे हैं। ऐसा इसलिए हुआ क्यूंकि   दोनों अपनी अगली फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग कर रहे हैं।

शूटिंग उत्तराखंड के टिहरी में हो रही है। शूटिंग की जगह के आस-पास कोई फाइव स्टार होटल नहीं है। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल तक चलेगी। ये फिल्म मसूरी, टिहरी, ऋषिकेश और हरिद्वार में शूट की जाएगी।

यह भी पढ़ें: स्नैपडील ने भी आमिर को किया अपने एडवर्टाइजिंग एंड मार्केटिंग से बाहर।

प्रोड्यूसर ने तय की है जगह:

फिल्म की यूनिट के एक सदस्य ने मिड-डे को बताया कि, ‘कास्ट, क्रू, शाहिद, श्रद्धा और डायरेक्टर श्री नारायण सिंह शूटिंग के दौरान एक छोटी सी झोपड़ी में ठहरे हुए हैं। ये जगह फिल्म के प्रोड्यूसर ने तय की है।

film shooting in haridwar

पहले प्रोड्यूसर्स ने देहरादून में फाइव स्टार होटल बुक कराया था लेकिन होटल, शूटिंग प्लेस से तीन घंटे की दूरी पर था इसलिए शाहिद कपूर और प्रोड्यूसर्स ने ये फैसला लिया कि वो पास में स्थित झोपड़ी में ही रुकेंगे और जब ये बात श्रद्धा को बताई गई तो वो भी तैयार हो गईं।

अप्रैल तक चलेगी शूटिंग:

शाहिद कपूर की इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल तक चलेगी। ये फिल्म मसूरी,टिहरी,ऋषिकेश और हरिद्वार में शूट की जाएगी। फिल्म में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर के अलावा यामी गौतम भी हैं।

shahid,shradha andgautam

शाहिद की तरह ही यामी भी फिल्म में वकील का किरदार निभा रही हैं और अपने किरदार के लिए वह हिंदी साहित्य की सहायता ले रही हैं।

यह भी पढ़ें: पद्मावती : जानिए रानी पद्मिनी की असली कहानी, क्यूँ बनी विवाद का कारण?

फिल्म मे शाहिद वकील का किरदार निभाते नजर आयेंगे:

बत्ती गुल मीटर चालू में शाहिद उत्तराखंड के एक वकील का किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म बिजली चोरी पर आधारित है।

शाहिद के मुताबिक उत्तराखंड के लोकल लोगों के करीब रहने से दोनों को उनकी बोली को भी समझने में मदद मिलेगी। ऐसा करने से उनका कैरेक्टर ज्यादा रियल लगेगा।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!