कोई फाइव स्टार होटल नहीं:
शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर फाइव स्टार होटल छोड़ इन दिनों उत्तराखंड में एक झोपड़ी में रह रहे हैं। ऐसा इसलिए हुआ क्यूंकि दोनों अपनी अगली फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग कर रहे हैं।
शूटिंग उत्तराखंड के टिहरी में हो रही है। शूटिंग की जगह के आस-पास कोई फाइव स्टार होटल नहीं है। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल तक चलेगी। ये फिल्म मसूरी, टिहरी, ऋषिकेश और हरिद्वार में शूट की जाएगी।
यह भी पढ़ें: स्नैपडील ने भी आमिर को किया अपने एडवर्टाइजिंग एंड मार्केटिंग से बाहर।
प्रोड्यूसर ने तय की है जगह:
फिल्म की यूनिट के एक सदस्य ने मिड-डे को बताया कि, ‘कास्ट, क्रू, शाहिद, श्रद्धा और डायरेक्टर श्री नारायण सिंह शूटिंग के दौरान एक छोटी सी झोपड़ी में ठहरे हुए हैं। ये जगह फिल्म के प्रोड्यूसर ने तय की है।
पहले प्रोड्यूसर्स ने देहरादून में फाइव स्टार होटल बुक कराया था लेकिन होटल, शूटिंग प्लेस से तीन घंटे की दूरी पर था इसलिए शाहिद कपूर और प्रोड्यूसर्स ने ये फैसला लिया कि वो पास में स्थित झोपड़ी में ही रुकेंगे और जब ये बात श्रद्धा को बताई गई तो वो भी तैयार हो गईं।
अप्रैल तक चलेगी शूटिंग:
शाहिद कपूर की इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल तक चलेगी। ये फिल्म मसूरी,टिहरी,ऋषिकेश और हरिद्वार में शूट की जाएगी। फिल्म में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर के अलावा यामी गौतम भी हैं।
शाहिद की तरह ही यामी भी फिल्म में वकील का किरदार निभा रही हैं और अपने किरदार के लिए वह हिंदी साहित्य की सहायता ले रही हैं।
यह भी पढ़ें: पद्मावती : जानिए रानी पद्मिनी की असली कहानी, क्यूँ बनी विवाद का कारण?
फिल्म मे शाहिद वकील का किरदार निभाते नजर आयेंगे:
बत्ती गुल मीटर चालू में शाहिद उत्तराखंड के एक वकील का किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म बिजली चोरी पर आधारित है।
शाहिद के मुताबिक उत्तराखंड के लोकल लोगों के करीब रहने से दोनों को उनकी बोली को भी समझने में मदद मिलेगी। ऐसा करने से उनका कैरेक्टर ज्यादा रियल लगेगा।