fbpx
रेगिस्तान में 6 इंच का कंकाल कोई एलियन नहीं, वैज्ञानिकों की रिसर्च से हुआ खुलासा 2

रेगिस्तान में 6 इंच का कंकाल कोई एलियन नहीं, वैज्ञानिकों की रिसर्च से हुआ खुलासा

सिर्फ 6 इंच का कंकाल :

चिली में छह इंच के कंकाल को एलियन का बताने के दावों का खंडन करते हुए वैज्ञानिकों ने इसका अध्ययन कर पाया है कि यह एक कन्या भ्रूण का कंकाल है। कंकाल को लेकर की गई एक डीएनए जांच में पता चला कि लड़की को ड्वारफिज़म (बौनापन) बीमारी थी।

15 साल पहले मिले इस कंकाल की लंबाई महज़ 6 इंच है। चपटी और धंसी हुई खोपड़ी व आंखों वाले मात्र छह इंच के इस कंकाल को लेकर इंटरनेट पर इसे दूसरी दुनिया के जीव बताने की खबरों ने जोर पकड़ रखा था।

रेगिस्तान में 6 इंच का कंकाल कोई एलियन नहीं, वैज्ञानिकों की रिसर्च से हुआ खुलासा 3

आज से करीब 40 साल पहले हो चुकी थी मौत :

UFO विशेषज्ञों का मानना है कि 6 इंच का यह कंकाल उत्पत्ति में विचित्र था। लेकिन ढांचे पर वैज्ञानिकों द्वारा किए गए पिछले 5 रिसर्च के नतीजों से साफ होता है कि यह 6 इंच का कंकाल एक बच्ची का था।

जिसकी मौत आज से करीब 40 साल पहले हो चुकी थी। वैज्ञानिकों ने बताया कि मानव शरीर में 12 पसलियों के दो सेट होते हैं, लेकिन इस कंकाल में केवल 10 पसलियों के ही 2 सेट हैं।

रेगिस्तान में 6 इंच का कंकाल कोई एलियन नहीं, वैज्ञानिकों की रिसर्च से हुआ खुलासा 4

वैज्ञानिकों का कहना, ऐसे मामले काफी दुर्लभ होते हैं :

Genome Research में छपी रिपोर्ट में यह साफ कर दिया गया है कि चिली में मिला कंकाल किसी एलियन का नहीं बल्कि एक मानव का ही है।

ये भी पढ़ें : मुंबई के नायर हॉस्पिटल में, डॉक्टरों ने सर्जरी कर निकाला दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूमर

रेगिस्तान में 6 इंच का कंकाल कोई एलियन नहीं, वैज्ञानिकों की रिसर्च से हुआ खुलासा 5

Gary Nolan ने कहा कि ऐसा हो सकता है कि किसी महिला ने ऐसी एक विचित्र बच्ची को जन्म दिया हो, जो बौनेपन की वजह से शारीरिक रूप से अविकसित हो।

लेकिन कंकाल को लेकर वैज्ञानिकों ने बताया कि ऐसे मामले काफी दुर्लभ होते हैं।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!