fbpx
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को दिया होली का तोहफा, FD पर ब्याज दरें बढ़ीं........ 2

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को दिया होली का तोहफा, FD पर ब्याज दरें बढ़ीं……..

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने होली से ठीक पहले अपने ग्राहकों बड़ा तोहफा दिया है। एसबीआई ने रिटेल टर्म डिपॉजिट (फिक्स्ड डिपॉजिट) की दरों में बदलाव किया है। बैंक ने कुल 9 अवधियों के लिए कराई जाने वाली FD की ब्याज दर में 10 से 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ये दरें 1 करोड़ से कम की जमा पर बढ़ाई हैं।

नई ब्याज दरें आज यानी 28 फरवरी से ही लागू हो गई हैं। आपको बता दें, इससे पहले 30 जनवरी को स्टेट बैंक ने 1 करोड़ से ज्यादा की जमा पर ब्याज दरों में 50 से 140 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को दिया होली का तोहफा, FD पर ब्याज दरें बढ़ीं........ 3

सीनियर सिटीजन को बड़ा फायदा

सीनियर सिटीजन को अब 7 से 45 दिन के डिपॉजिट पर 5.25 फीसद के बदले 5.75 फीसद ब्याज मिलेगा।इसी तरह, 180 दिन से 210 दिन के डिपॉजिट पर 6.85 फीसद ब्याज मिलेगा, जो पहले 6.75 फीसद था। सीनियर सिटीजन को 2 से 3 साल, 3 से 5 साल और 5 से 10 साल की एफडी पर 6.5 फीसद के बदले अब 7 फीसद ब्याज मिलेगा।

ये है नई ब्याज दरें

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 7 से लेकर 45 दिन की जमा पर ब्‍याज दर 5.25 फीसद से बढ़ाकर 5.75 फीसद कर दिया है। वहीं, 180 से 210 दिन की अवधि की जमा पर ब्‍याज 6.25 फीसद से बढ़ाकर 6.35 किया है। 211 दिन से लेकर एक साल से कम की अवधि पर अब 6.25 फीसद की बजाय 6.40 फीसद ब्‍याज मिलेगा। एक साल की अवधि के डिपॉजिट पर ब्‍याज दर 6.25 से बढ़कर 6.40 फीसद हो गई है।

ये भी पढ़ें : भारतीय स्टेट बैंक ने करीब 1300 शाखाओं के नाम और IFSC कोड बदले

टर्म डिपॉजिट और फिक्स्ड डिपॉजिट में क्या है अंतर

टर्म डिपॉजिट एक दम फिक्स्ड डिपॉजिट जैसा ही होता है। अंतर सिर्फ इतना होता है कि 3 महीने या उससे कम समय की अवधि के लिए जमा की गई राशि को टर्म डिपॉजिट और 6 महीने या उससे अधिक समय के लिए निवेश की गई राशि को फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी बोलते हैं। टर्म डिपॉजिट दरअसल उन निवेशकों के लिए होता है जो अपनी पूंजी पर बिना रिस्क लिए कम समय में अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं। टर्म डिपॉजिट कुछ दिनों से लेकर कुछ महीनों तक का हो सकता है।

0.50% ज्‍यादा ब्‍याज

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक साल से ज्यादा और 455 दिन के डिपॉजिट पर ब्‍याज दर 6.25 फीसद से बढ़ाकर 6.40 फीसद कर दिया है। बैंक ने 456 से 2 साल से कम की अवधि के लिए ब्‍याज दर 6.25 की जगह 6.40 कर दिया है। 2 साल से 3 साल से कम के जमा पर ब्‍याज 6 फीसद से बढ़ाकर 6.50 फीसद कर दिया है।

ये भी पढ़ें : मेट्रो सेवा: होली के दिन करना चाहते हैं-मेट्रो का सफ़र, तो ये आपके लिए ही है खबर !

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 3 साल और 5 साल से कम की अवधि के लिए 6 फीसद से बढ़ाकर 6.50 फीसद और 5 साल से बढ़ाकर 10 साल की अवधि के डिपॉजिट पर ब्‍याज दर 6 फीसद से बढ़ाकर 6.50 फीसद कर दिया है।

साभार: firstpost

 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!