fbpx
RADHE MAA OR BABA RAM RAHIM

अब बाबा राम रहीम के बाद,राधे मां पर भी कानूनी शिकंजा कसा, हाई कोर्ट का आदेश।

खुद को देवी का अवतार बताने वालीं सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां के खिलाफ कार्रवाई के मामले में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने कपूरथला के एसएसपी संदीप कुमार को नोटिस जारी किया है। अदालत में दाखिल एक अवमानना याचिका पर एसएसपी को यह नोटिस जारी किया गया है।

पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने पंजाब पुलिस को राधे मां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने य़ह आदेश फगवाड़ा के निवासी सुरेंद्र मित्तल की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है।

इस याचिका में आरोप लगाया गया था कि मुंबई में रहने वाली राधे मां के खिलाफ एसएसपी कार्रवाई नहीं शुरू कर रहे। सुरेंद्र मित्तल ने कुछ महीने पहले राधे मां के खिलाफ पंजाब पुलिस को शिकायत दी थी कि राधे मां उसको रात को फोन करके परेशान करती है और डरा-धमका कर उसे अपने खिलाफ बोलने से रोकने की कोशिश कर रही है।

पंजाब पुलिस को अब इस मामले में हाईकोर्ट के सामने 13 नवंबर से पहले जवाब देना है।शिकायत में चार अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस सुरिंदर मित्तल के बयान दर्ज करा चुकी है। सुरिंदर ने फोन रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दी है। अब हाई कोर्ट ने मामले में राधे मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

खुद को देवी बताने वाली राधे मां कई बार सवालों के घेरे में आई है। राधे मां अपने भक्तों के लिए गाना गाने को लेकर, अपने भक्तों को आई लव यू कहने को लेकर और अपने भक्तों को नचाते हुए आर्शीवाद देने को लेकर और पुरुषों की गोदी में बैठने को लेकर पहले भी चर्चा में रही है।

अभी कुछ दिन पहले ही डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी रेप के आरोप में सजा हुई है। राम रहीम के बाद अब राधे मां पर भी कानून का शिकंजा कस सकता है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!