खबर है कि पीएम मोदी एयरपोर्ट से ही वापस नहीं आएंगे बल्कि वह नवाज शरीफ के साथ उनके घर भी जाएंगे. मोदी के खाने के लिए नवाज शरीफ की ओर से खान-पान का खास इंतजाम किया गया है.
मोदी ने अपने पाकिस्तान दौरे की जानकारी खुद ट्वीट करके दी.
मोदी ने ट्वीट किया, “आज दोपहर पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ से लाहौर में मिलूंगा. दिल्ली जाने के रास्ते लाहौर में नवाज़ शरीफ से मुलाकात होगी.”
एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से बात की और उन्हें उनके जन्मदिन पर बधाई दी.’’ इससे पहले आज सुबह, प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ को उनके 66वें जन्मदिन की बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.
मोदी ने अफगानिस्तान से ट्वीट करके बताया, ‘‘मैंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उनके जन्मदिन पर शुभकामना दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की.’’ वह आज सुबह रुस के दौरे से लौटते वक़्त अफगानिस्तान पहुंचे.
कई माह बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में कुछ प्रगति दिख रही है. मोदी और शरीफ की पेरिस में हुई मुलाकात के बाद दोनों देशों ने समग्र बातचीत शुरू करने का निर्णय लिया है.