दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सांसदों के लिए भी विशेष बस का इंतजाम किया जा रहा है। सांसद भी अब प्रदूषण मुक्त बसों से संसद पहुंचेगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसके लिए एक पहल शुरु करने जा रहे हैं। वह सांसदों के लिए विशेष इलेक्ट्रानिक बस की शुरुआत करने जा रहे हैं जिसमें सांसद संसद पहुंचेगे। वह सांसदों को दो बैट्री चालित बसें देने जा रहे हैं।
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 21 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को दो बैट्री चालित बसें देंगे। जिससे सांसद संसद आया-जाया करेंगे।
इन बसों में लिथियम आयन बैट्री लगी हैं, इन बसों का इस्तेमाल इसरो सैटेलाइट प्रपल्शन में करता है। मंत्रालय के साथ मिलकर इसरो ने पांच बैट्री चालित बसें बनायी हैं। इस बस की कीमत 5 लाख रुपए है, वहीं आयात करने पर इस बस की कीमत 55 लाख रुपए आती है। केंद्र सरकार भविष्य में ऐसी 15 ऐसी बसें चलाने की तैयारी में हैं।
साथ ही भविष्य में इन बसों को दिल्ली के अलावा देश के अन्य शहरों में भी चलाया जाएगा। गडकरी ने बताया कि ये बसें प्रदूषण को बेहतर कम कर देंगी। उन्होने कहा कि सरकार की योजना है कि वह अगले कुछ सालों में डीजल से चलने वाली डेढ़ लाख बसों को इलेक्ट्रिक बसों में बदल देंगे।