fbpx
पर्यावरण को बचाने के लिए अब बैट्री वाली बस से संसद आयेंगे सांसद, पीएम देंगे 2 बसें 2

पर्यावरण को बचाने के लिए अब बैट्री वाली बस से संसद आयेंगे सांसद, पीएम देंगे 2 बसें

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सांसदों के लिए भी विशेष बस का इंतजाम किया जा रहा है। सांसद भी अब प्रदूषण मुक्त बसों से संसद पहुंचेगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसके लिए एक पहल शुरु करने जा रहे हैं। वह सांसदों के लिए विशेष इलेक्ट्रानिक बस की शुरुआत करने जा रहे हैं जिसमें सांसद संसद पहुंचेगे। वह सांसदों को दो बैट्री चालित बसें देने जा रहे हैं।

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 21 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को दो बैट्री चालित बसें देंगे। जिससे सांसद संसद आया-जाया करेंगे।

इन बसों में लिथियम आयन बैट्री लगी हैं, इन बसों का इस्तेमाल इसरो सैटेलाइट प्रपल्शन में करता है। मंत्रालय के साथ मिलकर इसरो ने पांच बैट्री चालित बसें बनायी हैं। इस बस की कीमत 5 लाख रुपए है, वहीं आयात करने पर इस बस की कीमत 55 लाख रुपए आती है। केंद्र सरकार भविष्य में ऐसी 15 ऐसी बसें चलाने की तैयारी में हैं।

साथ ही भविष्य में इन बसों को दिल्ली के अलावा देश के अन्य शहरों में भी चलाया जाएगा। गडकरी ने बताया कि ये बसें प्रदूषण को बेहतर कम कर देंगी। उन्होने कहा कि सरकार की योजना है कि वह अगले कुछ सालों में डीजल से चलने वाली डेढ़ लाख बसों को इलेक्ट्रिक बसों में बदल देंगे।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!