मोबाइल नंबर और पैन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य :
सरकार ने आपकी अपनी सभी जरूरी सेवाओं के लिए आधार को अनिवार्य करने के बाद केंद्र सरकार अब आपके ड्राइविंग लाइसेंस को भी आधार से लिंक करने की तैयारी में है। मोबाइल नंबर और पैन कार्ड को पहले ही आधार से लिंक करने को अनिवार्य कर दिया गया है।
इसके बाद अब अगला नंबर ड्राइविंग लाइसेंस का है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर ने एक कार्यक्रम में शुक्रवार को कहा, कि हम ड्राइविंग लाइसेंस को भी आधार से लिंक करने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में उन्होंने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी बात की है।
बता दें कि रविशंकर का कहना है, कि ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से जोड़ने पर एक और बड़ा फायदा होगा और वो ये कि जो लोग नकली लाइसेंस बनवाकर शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं इससे उन पर शिकंजा कसना आसान हो जाएगा। इससे पहले सरकार ने पैन कार्ड और मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने की बात कही थी।
यह भी पढ़ें :आखरी 24 घंटे बचे …इन्कमटैक्स डिपार्टमेंट का फ़रमान ! जल्दी करें…..
सरकार का कहना है कि अगर आपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया तो आपके लिए आईटीआर फाइल करने में दिक्कत हो सकती है। इसी तरह सरकार ने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने को भी अनिवार्य कर दिया है। अगले साल फरवरी से पहले अगर आप ने ऐसा नहीं किया तो आपका मोबाइल नंबर बंद हो सकता है। इसलिए आप जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक कराएं।
मोबाइल नंबर को आधार से ऑनलाइन लिंक कराने का यह है तरीका :
पहली बार अपना मोबाइल आधार से लिंक करने के लिए आपको ऑफलाइन ही यह काम करना होगा। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होगा और आधार अपडेट फॉर्म लेना होगा। इस फॉर्म को आप ऑनलाइन यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं।
इस फॉर्म को भरकर वापस आधार सेंटर पर जमा करना होगा। फॉर्म पर यह जरूर लिख दें कि सिर्फ मोबाइल नंबर अपडेट किया गया है। फॉर्म को जमा करते समय आपको अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी और एक अन्य आईडी प्रूफ जैसे पैन, पासपोर्ट, वोटर आईडी देना होगा। इसके बाद आपको बायोमीट्रिक वेरिफाई किए जाएंगे। वेरिफिकेशन के बाद आपको एक स्लिप मिल जाएगी और 4-8 दिन में यह अपडेशन पूरा हो जाएगा।
यह काम आप खुद भी कर सकते हैं। अगर आपके पास इन्टरनेट की सुविधा है तो आप इस वेबसाइटआर क्लिक करें https://uidai.gov.in/ आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
आप यह सब नही कर सकते तो इसके लिए आप अपने आधार कार्ड को लेकर अपने मोबाइल नंबर प्रोवाइडर कंपनी के नजदीकी स्टोर पर जाएं और आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करने को कहें। यह काम सभी स्टोर पर नहीं हो सकेगा।
आधार को मोबाइल से लिंक करने का काम उसी स्टोर से हो सकेगा जो प्वाइंट ऑफ सेल (POS) ऑथराइज्ड हैं। ऑथराइज्ड पीएओस एजेंट या स्टोर ग्राहक का डिटेल बायोमेट्रिक के जरिए लेगें और उसे यूनिक आडेंटिफिकेशन ऑथरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) को भेजेंगे।
आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जोड़ना हुआ आसान, घर बैठे इस तरह करें लिंक :
जो उपभोक्ता अपना नंबर लिंक नहीं करवा पाएं हैं वो OTP के जरिए नंबर लिंक करवा सकते हैं। इसके लिए सरकार एक नंबर जारी करेगी। ऐसे में इस दिए हुए नंबर पर उपभोक्ता को अपना आधार नंबर भेजना होगा। नंबर भेजने के बाद आधार कार्ड में जो फोन नंबर रजिस्टर है, उस पर एक OTP आएगा।
आपके नंबर पर OTP आ जायेगा तब आपको फिर से ये OTP नंबर पहले वाले नंबर पर भेजना होगा। जैसे ही आप OTP उस नंबर पर भेज देंगे, वैसे ही आपका नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक हो जायेगा और इस तरह आपका नंबर डीएक्टिवेट होने से बच जायेगा। आपको बता दें, जो लोग ऐसा नहीं करवाएंगे उनका नंबर 31 मार्च 2018 के बाद डीएक्टिवेट हो जायेगा। इसलिए जल्दी से अपना नंबर अपने आधार से लिंक करवाएं।