होंडा मोटरसाइकिल एडं स्कूटर इंडिया ने भारत में अपना नया होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर स्कूटर बुधवार को लॉन्च कर दिया । इसकी शुरुआती कीमत 63,912 रुपए है। यह स्कूटर 6 कलर ऑप्शन और 2 वैरिएंट स्टैंडर्ड और डीलक्स में आता है। स्कूटर की बिक्री लॉन्चिंग के साथ ही शुरू हो गई है।
प्रीवियस जनरेशन एक्टिवा 5G की लॉन्चिंग के बाद करीब एक साल बाद होंडा एक्टिवा 6G को लॉन्च किया गया है। स्कूटर में एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप मिलेगा। मतलब फ्यूल भरवाने के लिए सीट को नहीं उठाना पड़ेगा।
इंजन की बात करें तो…
होंडा के नए एक्टिवा 6जी स्कूटर में एक्टिवा 5जी स्कटूर के जैसा 109.2सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन मिलेगा, जो कि बीएस6 इमीशन नॉर्म्स वाला होगा। यह इंजन 7500 आरपीएम पर 8bhp की पावर और 9 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करेगा।
ये भी पढ़ें :-offer /Realme की रिपब्लिक सेल 19 जनवरी से शुरू, सस्ते में स्मार्टफोन खरीदने का मौका
ये रहे फीचर्स
एसीजी साइलेंट स्टार्टर मोटर, फ्यूल इंजेक्शन, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन,न्यू एक्सटर्नल फ्यूल कैप, न्यू ईएसपी टेक्नोलॉजी, डुअल फंक्शन स्विच, मल्टी फंक्शन स्विच गियर
Pingback: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान! - Zindagi Plus