नये साल पर दिल्लीवासियों को झटका:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को झटका दिया है। केजरीवाल की अगुवाई वाले दिल्ली जल बोर्ड ने मंगलवार को पानी की दरों में 20 फीसदी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। दिल्ली में एक जनवरी, 2018 से पानी महंगा हो जाएगा।
दिल्ली सरकार ने पानी का ज्यादा इस्तेमाल करने वालों के बिल पर 20 प्रतिशत रेट बढ़ाने का फैसला लिया है। पानी के दाम में बढोत्तरी पर सरकार ने सफाई देते हुए कहा कि, बढोत्तरी पानी और सीवर चार्जेस को मिलाकर की गई है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के सबसे महंगे हॉल में केजरीवाल, सिसोदिया ने देखी ‘दृश्यम’
नगेंद्र शर्मा ने ट्वीट कर कहा फ्री पानी आपूर्ति जारी है:
आम आदमी पार्टी के नेता नगेंद्र शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि जिन लोगों को फ्री पानी आपूर्ति की जा रही है यानी महीने में 20,000 लीटर तक जो इस्तेमाल कर रहे हैं उनके लिए तीसरे साल भी फ्री पानी जारी रखा गया है।
यह भी पढ़ें: 30 से 32 एसी का इस्तेमाल करते हैं केजरीवाल, बिजली का बिल आया 1 लाख
दिल्ली सरकार ने यह भी तय किया है कि बढ़ी हुई कीमतें 20,000 लीटर तक पानी इस्तेमाल करने पर लागू नहीं होंगी. लेकिन अगर आपके पानी का खर्च हर महीने 20 हजार लीटर से ज्यादा है तो आपको 20 फीसदी से ज्यादा खर्च करना होगा।
इसके साथ ही राजधानी में 700 लीटर पानी रोज और 20000 हजार लीटर पानी हर महीने वाली स्कीम भी जारी रहेगी। केजरीवाल सरकार के दौर में यानी 3 साल में पहली बार रेट बढ़ाये गए है।