fbpx
दिल्लीवासियों को केजरीवाल का झटका, महंगा हुआ पानी। 3 साल में पहली बार बढ़ा रेट.... 2

दिल्लीवासियों को केजरीवाल का झटका, महंगा हुआ पानी। 3 साल में पहली बार बढ़ा रेट….

नये साल पर दिल्लीवासियों को झटका:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को झटका दिया है। केजरीवाल की अगुवाई वाले दिल्ली जल बोर्ड ने मंगलवार को पानी की दरों में 20 फीसदी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।  दिल्ली में एक जनवरी, 2018 से पानी महंगा हो जाएगा।

दिल्ली सरकार ने पानी का ज्यादा इस्तेमाल करने वालों के बिल पर 20 प्रतिशत रेट बढ़ाने का फैसला लिया है। पानी के दाम में बढोत्तरी पर सरकार ने सफाई देते हुए कहा कि, बढोत्तरी पानी और सीवर चार्जेस को मिलाकर की गई है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के सबसे महंगे हॉल में केजरीवाल, सिसोदिया ने देखी ‘दृश्यम’

costly water

नगेंद्र शर्मा ने ट्वीट कर कहा फ्री पानी आपूर्ति जारी है:

आम आदमी पार्टी के नेता नगेंद्र शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि जिन लोगों को फ्री पानी आपूर्ति की जा रही है यानी महीने में 20,000 लीटर तक जो इस्तेमाल कर रहे हैं उनके लिए तीसरे साल भी फ्री पानी जारी रखा गया है।

यह भी पढ़ें: 30 से 32 एसी का इस्तेमाल करते हैं केजरीवाल, बिजली का बिल आया 1 लाख

दिल्ली सरकार ने यह भी तय किया है कि बढ़ी हुई कीमतें 20,000 लीटर तक पानी इस्तेमाल करने पर लागू नहीं होंगी. लेकिन अगर आपके पानी का खर्च हर महीने 20 हजार लीटर से ज्यादा है तो आपको 20 फीसदी से ज्यादा खर्च करना होगा।

paani..

इसके साथ ही राजधानी में 700 लीटर पानी रोज और 20000 हजार लीटर पानी हर महीने वाली स्कीम भी जारी रहेगी। केजरीवाल सरकार के दौर में यानी 3 साल में पहली बार रेट बढ़ाये गए है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!