फेस्टिव सीज़न पर ग्राहक फंसाने वाली इन स्कीमों से अगर आप भी रहना चाहते हो दूर तो हो जाएं होशियार 2

फेस्टिव सीज़न पर ग्राहक फंसाने वाली इन स्कीमों से अगर आप भी रहना चाहते हो दूर तो हो जाएं होशियार

फेस्टिव सीज़न आते ही हर सेक्टर में स्कीमों की बाढ़ आ जाती है बहुत से ऑफर और महासेल आपका लालच लूटने के लिए तैयार हो जाते हैं हालांकि इन स्कीम्स में कई बार ग्राहकों के साथ धोखा भी हो जाता है जिससे उनका त्योहार खुशियों की बजाय सिरदर्द का सबब बन जाता है हम ऐसी ही कुछ स्कीमों के बारे में बता रहे हैं जिनसे आपको बचना चाहिएFestive

नो- कॉस्ट ईएमआई

इकॉनमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक ई कॉमर्स कंपनियां लेंडर्स और रिटेलर्स त्योहारों के मौसम में ये स्कीम खूब चलाती हैं जैसे 50 हजार के स्मार्टफोन को 5 हजार रुपए की 10 आसान किस्तों पर लेना ये एक तरह का खेल है जिसमें ग्राहक को पता नहीं चलता कि उसे फ्री कुछ नहीं मिला है

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2013 में जीरो परसेंट ईएमआई पर बैन लगा दिया था रिजर्व बैंक का कहना था कि ये सिर्फ ठगी का तरीका है बैंक बाजार वेबसाइट के चीफ बिजनेस ऑफिसर नवीन चंदनानी ने बताया कि लोन पर आने वाली कीमत को लागत में ही जोड़ दिया जाता है नकद खरीदने में आपको जो डिस्काउंट मिल सकता है वो ईएमआई पर नहीं मिलेगा

कैशबैक सफर

कैशबैक ऑफर में स्टार निशान को लोग मिस कर जाते हैं उसमें मैक्सिमम कैप, मिनिमम स्पेंड और इफेक्टिव डेट जैसी शर्तें रहती हैं खरीदारी से पहले जान लेना चाहिए कि कम से कम कितने की शॉपिंग करने पर कैशबैक मिलेगा? तत्काल वाला कैशबैक कई बार शॉपिंग के दो-तीन महीने बाद अकाउंट में आता है कई बार 20 परसेंट के डिस्काउंट के लिए आपको 50 हजार की शॉपिंग करनी होती है जो कि फायदे का सौदा नहीं है

लो कॉस्ट लोन

रिटेलर्स और लेंडर्स इंटरेस्ट फ्री पीरियड के लोन का ऑफर देते हैं मनीटैप के फाउंडर अनुज काकेर ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया कि ‘ग्राहकों को पता करना चाहिए कि इसमें प्रोसेसिंग फीस शामिल है या नहीं ? ये आमतौर पर 2 परसेंट होती है ये उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो अपना पैसा लॉक नहीं करना चाहते’ इसके साथ ही यह भी पता कर लेना चाहिए कि इंट्रेस्ट फ्री पीरियड एक्सपायरी डेट के साथ तो नहीं है

सबवेंशन स्कीम

रियल एस्टेट में बिल्डर की तरफ से जो फाइनेंसियल हेल्प मिलती है उसे सबवेंशन स्कीम कहते हैं इसमें ग्राहक से बुकिंग की डाउन पेमेंट लेने के बाद बिल्डर बैंक लोन की मदद लेकर कंसट्रक्शन लिंक्ड पेमेंट प्लान का ऑप्शन देता है इसके तहत कई सारे प्लान आते हैं इस स्कीम में ग्राहक को राहत मिलती है लेकिन उसे फ्लैट 7-8% महंगा पड़ता है

घर के साथ फ्री का सामान

बिल्डर्स मकान का प्लान समझाते वक्त उसके साथ मिलने वाली फ्री चीजें भी बताते हैं जैसे फर्निश्ड-सेमी फर्निश्ड अपार्टमेंट, एसी और मॉड्यूलर किचन वगैरह इनके चक्कर में वे मकान की कीमत ज्यादा वसूल लेते हैं

4 thoughts on “फेस्टिव सीज़न पर ग्राहक फंसाने वाली इन स्कीमों से अगर आप भी रहना चाहते हो दूर तो हो जाएं होशियार”

  1. I am really impressed together with your writing abilities as smartly as with the layout to your blog. Is this a paid topic or did you customize it your self? Anyway keep up the excellent high quality writing, it is rare to look a great blog like this one today. I like zindagiplus.com ! Mine is: Tools For Creators

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!