fbpx
सरकारी schemes

ये सरकारी योजनाएं सिर्फ महिलाओं के लिए है, क्या आपने भी इनमें से लिया लाभ !

सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएं बनाई गई हैं जिनका लाभ युवा, बच्चे और महिलायें भी ले रही हैं। आज हम आपको महिलाओं के लिए सरकारी योजना क्या है इसके अंतर्गत कुछ योजनाओ की जानकारी देंगे जो महिलाओं के लिए लागु किया गया है।

इसके माध्यम से महिलाएं भी अपने पैरों पर खड़ा हो सकती है जो वो करना चाहती है इन योजनाओं के माध्यम से कर सकती है हम आपको कुछ महिलायों की योजना के बारे में बता रहे हैं।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना:

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुरूआत प्रधान मंत्री ने 22 जनवरी 2015 को पानीपत, हरियाणा में की थी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से पूरे जीवन-काल में कन्या शिशु लिंग अनुपात में कमी को रोकने के लिए बनाई गई है। यह तीन मंत्रालयों द्वारा कार्यान्वित की जा रही है अर्थात महिला और बाल विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय तथा मानव संसाधन मंत्रालय।

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर 10 लाइन | Beti padhao Beti Bachao 10 lines in Hindi

सरकार कन्या शिशु के प्रति समाज के नजरिए में परिवर्तनकारी बदलाव लाने का प्रयास कर रही है। प्रधान मंत्री मोदी ने अपने मन की बात में हरियाणा के बीबीपुर के एक सरपंच की तारीफ की जिसने ‘Selfie With Daughter’ पहल की शुरूआत की। प्रधान मंत्री ने लोगों से बेटियों के साथ अपनी सेल्फी भेजने का अनुरोध भी किया और जल्द ही यह विश्व भर में हिट हो गया।

सुकन्या समृद्धि योजना:

सुकन्या समृद्धि योजना एक ऐसी लंबी अवधि की योजना है. इस योजना के माध्यम से सरकार छोटी बच्चियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किये हैं।

Sukanya Samriddhi Yojana : अब बेटियों के सुकन्या समृद्धि खाते में आएंगे 15 लाख, जानिए पूरी स्कीम

इसके माध्यम से 10 साल से छोटी बच्ची को शिक्षा दिया जायेगा और उनकी शादी की आयु में उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान किया जायेगा। यह योजना खासतौर पर उनकी उज्जवल भविष्य के लिए और अच्छी शिक्षा के लिए 2015 में शुरू की गई थी।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना:

1 मई 2016 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस योजना की शुरूआत की है। यह योजना एक धुँआरहित भारत की परिकल्पना करती है और वर्ष 2019 तक 5 करोड़ परिवारों, विशेषकर गरीबी रेखा से नीचे रह रही महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखती है।

यह भी पढ़ें: नमो ऐप के जरिए उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को किया संबोधित

इस योजना के अंतर्गत फ्री गैस कनेक्शन का लाभ ले सकते हैं। इस योजना से एलपीजी के उपयोग में वृद्धि होगी और स्वास्थ्य संबंधी विकार, वायु प्रदूषण एवं वनों की कटाई को कम करने में मदद मिलेगी।

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना:

इस योजना के तहत सभी गरीब महिलाओं को सरकार द्वारा बच्चे के जन्म के बाद तक मुफ्त सेवाएं देंगी और इसके साथ साथ डिलीवरी के समय शिक्षित व ट्रेन्ड डॉक्टर व नर्स उपलब्ध कराई जाएँगी।

महिलाओं का सारा खर्चा सरकार द्वारा किया जाएगा ताकि उन्हें प्रसव के समय किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े और उन्हें सभी सुविधा मिल सके। योजना की शुरुवात 10 अक्टूबर 2019 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन जी द्वारा की गयी।

प्रधानमंत्री समर्थ योजना:

इस योजना का आरंभ 20 दिसंबर 2017 को किया गया था। वस्त्र क्षेत्र में काम करने वाली 75% महिलाएं हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस योजना के अंतर्गत महिलाओं पर फोकस किया गया है।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने निजी बचत से कुंभ के सफाईकर्मियों को दिया सबसे बड़ा तोफा

और केंद्र सरकार की तरफ से यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि महिलाओं के लिए यह एक कुशल अफसर है। इस अफसर का महिलाएं फायदा उठाने की कोशिश करें। अगले 3 साल में इस योजना के अंतर्गत 10 लाख लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है।

फ्री सिलाई मशीन योजना:

इस योजना के अंतर्गत केवल 20 से 40 वर्ष की आयु की ही महिलाये आवेदन कर सकती है इस योजना का लाभ देश के शहरी और ग्रामीण  दोनों क्षेत्रो की आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाओ और श्रमिक महिलाओ को दिया जायेगा।

फ्री सिलाई मशीन प्राप्त करके  अपना और अपने परिवार का भरण पोषण अच्छे से कर सकेंगी।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!