झारखंड के डुमका में टॉइलट की वजह से खुदकुशी का एक मामला सामने आया है। 17 साल की एक लड़की जब अपने माता-पिता को घर में टॉयलेट बनवाने के लिए नहीं मना पाई, तो उसने घर में ही खुदकुशी कर ली।
डुमका के एएन कॉलेज में बीए फर्स्ट इयर की छात्रा खुशबू कुमारी ने शुक्रवार को अपने घर में फांसी लगा ली। वह टॉइलट के लिए रोजाना बाहर खेतों में जाने से बहुत ही परेशान थी। खुशबू की मां संझू देवी ने बताया, ‘खुशबू जिद कर रही थी कि हम घर में टॉइलट बनवाएं। हमने इसके बजाय एक बाउंड्री बनवा दी थी।’
खुशबू की मां ने बताया, ‘कई बार वह टॉइलट के लिए नजदीक के ही अपने दादा के घर चली जाती थी।’ खुशबू के घर में चार पक्के कमरे और एक आंगन भी है, लेकिन टॉइलट नहीं है। टॉइलट कभी भी इस परिवार की प्राथमिकता रहा ही नहीं।
खुशबू के पिता श्रीपति यादव ने कहा कि वह घर में टॉइलट बनवाने के बजाय खुशबू की शादी के लिए पैसा जमा कर रहे थे, इसलिए उन्होंने टॉइलट नहीं बनवाया।
Source -nbt