fbpx
Galaxy M phone Discount

Galaxy M Phone Discount: Galaxy M सीरीज के चार स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है डिस्काउंट

Galaxy M Phone Discount: Samsung Carnival Sale में सैमसंग के Galaxy M-सीरीज फोन्स पर काफी डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह 9 मार्च से चल रहा है। यह डिस्काउंट 12 मार्च तक चलेगी। जिसमें 4 स्मार्टफोन पर डिस्काउंट चल रहा है। भारत में Samsung के Galaxy M-सीरीज स्मार्टफोन के दूसरे एनीवर्सरी पर शुरू किया गया है।

HDFC Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ Customers  को 1,000 रुपये का Cashback दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर आपके पास पुराने फ़ोन हैं तब पुराने फोन को एक्सचेंज कर नए गैलेक्सी M-series स्मार्टफोन लेने पर भी 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Samsung Carnival Sale में Galaxy M21, M31, M31s और M51  पर डिस्काउंट चल रहा है। Samsung ने Galaxy M21 को 2020 के May Month में लॉन्च किया था। ये Exynos 9611 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज दी गई है। ये 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है। ऐमेजॉन से इसके बेस वेरिएंट को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Samsung ने Galaxy M31 को फरवरी 2020 में लॉन्च किया था। ये Exynos 9611 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 6GB की रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है। ये 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. ऐमेजॉन से इसको 16,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Samsung ने Galaxy M31s को Exynos 9611 प्रोसेसर के साथ पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया था। इसमें 6GB की रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है। ये 6,000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है। ऐमेजॉन से इसको 18,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy M51 को Snapdragon 730G प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें 6GB की रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है। ये 7,000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है। ऐमेजॉन से इसको 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार Samsung Galaxy M51 में जल्द ही Android 11 बेस्ड Samsung One UI 3.1 का अपडेट आने वाला है।

ये भी पढ़ें : OTP जैसे SMS आने में हो रही है दिक्कत! Telecom Companies ने लागू किया नया नियम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कर्ज से चाहिए छुटकारा, शुक्रवार के दिन कर लें काम! इन तरीकों से खुद को रखें तंदरुस्त I वास्तु शास्त्र के अनुसार करें इन गलतियों को सही, घर में होगा माँ लक्ष्मी का प्रवेशI मोशन सिकनेस से हैं परेशान तो ऐसे पाएं निजातI सर्दियों में इन गलतियों की वजह से लगती है कार में आग, जानें कैसे करें बचाव! Dev Uthani Ekadashi 2023: 22 या 23 किस दिन है देवउठनी एकादशी? आज से छठ पूजा की हो गई है शुरुआत, जानिए पूजा मुहूर्त और विधि!