पेरिस में आईएसआईएस के हमले के बाद फ्रांस में स्थित 160 मस्जिदों को अगले कुछ महीने में बंद किया जा सकता है। आशंका जताई जा रही है कि इन मस्जिदों में धार्मिक विचारों के प्रचार के नाम पर चरमपंथ की शिक्षा दी जाती है। 2 मस्जिदों पर छापे के दौरान जेहादी दस्तावेज बरामद किए गए है
सुरक्षा अधिकारियों को इन मस्जिदों से जेहादी प्रचार सामग्री मिली। गौर हो कि पिछले 2 हफ्ते में तीन मस्जिदों को बंद किया गया है। फ्रांस में अब तक 2235 मकानों पर छापे मारे गए । गृह मंत्रालय के अनुसार देश में 100 से 160 मस्जिद बिना लाइसेंस के चल रही हैं। इन्हें बंद किया जाएगा। गौर हो कि 13 नवंबर के हमले के बाद आपातकाल की अवधि 12 दिन से बढ़ाकर तीन महीने कर दिया गया है।
जिहादी बंदूकधारियों और आत्मघाती हमलावरों ने 13नवंबर को 130 लोगों को मार दिया था। इस मामले में अबतक 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है।